14 साल… अब तो करो पक्का 

By: May 15th, 2018 12:05 am

स्वारघाट —हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षा खंड स्वारघाट की कार्यकारिणी ने शिक्षक संघ के प्रधान रणजीत सिंह ठाकुर की अगवाई में खंड प्रारंभिक शिक्षाधिकारी स्वारघाट के माध्यम से महामहीम राज्यपाल  को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा है। इस अवसर पर शिक्षक संघ के प्रधान रणजीत सिंह ठाकुर, महासचिव रोशन लाल, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, महिला विंग की अध्यक्षा मनोरमा देवी, सुरेश कुमार शर्मा, परमजीत सिंह, बलवीर सिंह आदि सहित अन्य शिक्षक नेता मौजूद रहे। प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा प्रदेश सरकार से  मांग की है कि जो प्राथमिक सहायक अध्यापक पिछले करीब 14.15 वर्षों से कार्यरत है उन्हें शीघ्र अति शीघ्र नियमित किया जाए। संघ की दूसरी मांग है कि प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिवर्ष जो युक्तिकरण किया जाता है। उसे बंद किया जाए यदि आवश्यक हो तो इसे पांच वर्ष बाद लागू किया जाए। युक्तिकरण प्रक्रिया के अंतर्गत जेबीटी, मुख्य शिक्षकों एवं केंद्र मुख्य शिक्षकों के पदों का विलोपन नहीं हो। तीसरी मांग है कि साल 2011 के बाद प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में सभी पदोन्नतियां प्लेसमेंट आधार पर की जा रही है, जिसका संघ पुरजोर विरोध करता है और सरकार से मांग करता है कि इन पदोन्नतियो को प्लेसमेंट आधार पर न कर रेगुलर प्रोमोशन के आधार पर किया जाए द्य चौथी मांग है कि अस्सुरेड कैरियर प्रोग्रेशन स्कीम 04.03.14 के अंतर्गत कुछ अंतराल के बाद 07.07.2014 और 09.09.2014 के माध्यम से जो अधिसूचनाए प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई है। अतः सरकार से मांग की जाती है कि 04.09.14 की आड़ में जो गलत अधिसूचनाए जारी की गई है। उन्हें निरस्त किया जाए पांचवी और अंतिम मांग है कि अक्तूबर 2012 से मुख्य शिक्षकों को देय वेतन वृद्धि के बारे में जारी की गई अधिसूचना में बार-बार आग्रह करने के उपरांत भी आज दिन तक कोई सुधार नहीं हुआ है। अतः इनमे शीघ्र सुधार किया जाए।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App