15 दिन में दूर करो खामियां

By: May 11th, 2018 12:07 am

डीएसपी बड़सर ने स्कूलों का निरीक्षण कर संचालकों को दी मोहलत

बिझड़ी  – बड़सर पुलिस ने तीन निजी स्कूल बसों का निरीक्षण किया। डीएसपी बड़सर की अगवाई में टीम ने बसों में सुरक्षा व्यवस्था जांची। इस दौरान अधिकतर बसों में सेफ्टी उपकरण सही पाए गए। सुरक्षा के लिहाज से कुछेक बसों में छोटी-मोटी खामियां पाई गई हैं। इन्हें जल्द दरुस्त करने के लिए कहा गया है। इस कड़ी में गुरुवार को डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर स्वयं पुलिस टीम के साथ उपमंडल के स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। नूरपुर स्कूल बस हादसे के बाद निजी स्कूलों में बरती जा रही अनियमितताओं को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन ने गाइडलाइन्स जारी की थी। इस गाइडलाइन्स में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए निजी स्कूलों को कई फरमान जारी किए गए थे। गाइडलाइन के मुताबिक स्कूल बसों में स्पीड गवर्नर, सीसीटीवी कैमरे, फर्स्ट एड बाक्स, अग्निशमन यंत्र व प्रशिक्षित कंडक्टर को अनिवार्य बताया गया है। इसके अलावा बस ड्राइवरों की उम्र 60 वर्ष से अधिक नहीं होने की बात भी कही गई है। कुछ अभिभावकों का कहना है कि अभी भी कई स्कूल नियमों को ताक पर रखकर बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं। कई स्कूलों के बस ड्राइवर रिटायरमेंट की उम्र पार कर चुके हैं, जबकि बसों में अभी तक कंडक्टर नहीं रखे गए हैं। अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन से तुरंत कदम उठाने की अपील की है। डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर का कहना है कि स्कूल बसों में प्रशिक्षित कंडक्टर, स्पीड गवर्नर, अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी व फर्स्ट एड बाक्स उपलब्ध होने चाहिए। उन्होंने बताया कि एक निजी स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था जांची गई है। वहां स्पीड गवर्नर, सीसीटीवी, अग्निशमन यंत्र दुरुस्त पाए गए, जबकि कई चीजों पर काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 15 दिनों के भीतर स्कूल संचालकों ने कमियां दूर करने की बात कही है। जल्द ही उपमंडल के बाकी स्कूलों का भी निरीक्षण किया जाएगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App