15 होनहारों को डायमंड, 19 को गोल्ड

By: May 31st, 2018 12:05 am

 हमीरपुर  —हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर में मेधावी पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। पुरस्कार समारोह में एल्यूमनी असिस्टेंट कमांडर इंडियन नेवी श्रेयांश कौशल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। अकादमिक प्राचार्या डा. हिमांशु शर्मा ने छात्रों को अपने वक्तव्य में बताया कि नवाजे जाने वाले छात्रों को सेवा कार्यक्रम आदर, उत्तरदायित्व, सत्यनिष्ठा, सेवाभाव, प्रतिरोध क्षमता व साइबर कल्याण, शिक्षा व खेलों में अग्रणी स्थान प्राप्त करने पर मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में सातवीं व आठवीं के 15 छात्रों ने डायंमड, 19 छात्रों ने गोल्ड व 19 छात्रों ने सिल्वर मेडल प्राप्त किए। जमा एक व जमा दो के 50 छात्रों ने डायमंड, 29 छात्रों ने गोल्ड व 19 ने सिल्वर मेडल प्राप्त किए। डायमंड मेडल प्राप्त करने वालों को विद्यालय चेयरमैन प्रो. आरसी लखनपाल, वाइस चेयरमैन चंद्रप्रभा लखनपाल ने गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों को अकादमिक प्राचार्या डा. हिमांशु शर्मा, प्राचार्या विनीता गुप्ता तथा सिल्वर मेडल प्राप्त करने वालों को समन्वयिका पुष्पा ठाकुर, मुनीश शर्मा व कोचिंग समन्वयक दीपक सोनी ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इसी मौके पर कक्षा आठवीं के अमोल व तनिष्क तथा जमा दो के सौरभ को गत वर्ष शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए नवाजा गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि श्रेयांश कौशल ने अपने मूल्यवान शब्दों से छात्रों को प्रेरित किया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App