2200 की टिकट…रहने-खाने की नो टेंशन

By: May 21st, 2018 12:05 am

 मनाली —मनाली-लेह मार्ग पर जल्द ही पर्यटन विकास निगम अपनी बस दौड़ाने जा रहा है। मनाली से चलने वाली पर्यटन विकास निगम की बस में यात्रा करने वाले यात्रियों को एक पैकेज के माध्यम से लेह पहुंचाया जाएगा।  इस पैकेज में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था के साथ सफर के दौरान ब्रेक फास्ट व लंच की भी व्यवस्था होगी। मनाली-लेह मार्ग पर जैसे ही बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी, वैसे ही पर्यटन विकास निगम इस बस को मनाली-लेह रूट पर दौड़ा देगा। हलांकि यात्रियों को इस लग्जरी बस में सफर करने के लिए एचआरटीसी की बस से 2200 रुपए अधिक देने होंगे। एचआरटीसी बस का मनाली से लेह का किराया जहां महज सात सौ रुपए है, वहीं एचपीटीडीसी की इस बस का किराया मनाली से लेह के लिए 2900 रुपए रखा गया है। यात्रियों को एचपीटीडीसी की इस बस के उक्त पैकेज के तहत एक रात केलांग में निगम के होटल में ठहराया जाएगा साथ ही सुबह का ब्रेक फास्ट व दोपहर का खाना भी रास्ते में खिलाया जाएगा। एचपीटीडीसी के अधिकारियों के हवाले से कहें तो समर सीजन की शुरुआत लाहुल-स्पीति में हो चुकी है। ऐसे में मनाली-लेह रूट पर एचपीटीडीसी जल्द ही अपनी बस सेवा भी शुरू करेगा। अधिकारियों का कहना है कि निगम की बस की बुकिंग भी जल्द शुरू होने जा रही है। निगम के मनाली में तैनात डीजीएम अरविंद सेन का कहना है कि प्रदेश पर्यटन विकास निगम मनाली-लेह रूट पर विशेष बस चलाने जा रहा है।  बस सेवा का केलांग में रात्रि ठहराव होगा। 2900 रुपए में पर्यटन निगम ने यात्रियों के खाने-पीने और रहने का इंतजाम किया है। करीब 500 किलोमीटर लंबे इस रूट में सैलानी बारालाचा, तंगलंगला तथा खरदुंगला सहित यहां की शानदार वादियों व ग्लेशियरों का दीदार कर सकेंगे। बस में बुकिंग करवाने के लिए प्रदेश पर्यटन विकास निगम के मार्केटिंग आफिस मनाली और लेह में संपर्क करना होगा। इसके अलावा बस की बुकिंग पर्यटन निगम की वेबसाइट पर भी होगी।  उन्होेंने बताया कि मनाली-लेह मार्ग को बीआरओ ने हाल ही में बहाल किया है। लिहाजा अब उक्त मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही का इंतजार है। बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू होते ही एचपीटीडीसी भी अपनी लग्जरी बस सेवा को मनाली से लेह के लिए शुरू कर देगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App