30-31 मई को मिलेगी कान की मशीनें

By: May 29th, 2018 12:05 am

ऊना  – जो मरीज कम सुनने की वजह से परेशान चल रहे हैं और कान की मशीन बुहत महंगी होने के कारण नहीं ले पा रहे हैं उनके लिए अच्छी खबर है। मैक्स कंपनी द्वारा जर्मन तकनीक पर आधारित बेहतर क्वालिटी की मशीन मार्केट से कम कीमत पर केवल 3200, 5500, 8000 एवं 10,500 रुपए में एक साल की गारंटी के साथ उपलब्ध करवाई जा रही हैं। 30 व 31 मई को चिंतपूर्णी के लुधियाणा धर्मशाला सामने स्टेट ऑफ इंडिया में सुबह 10 से सायं पांच बजे तक मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी। कंपनी के डायरेक्टर ने बताया पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़ व हरियाणा के कई शहरों में भी भारी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया।  महशूर डा. मनप्रीत कौर ने बताया वर्तमान समय में मोबाइल व ध्वनि प्रदूषण के कारन धीरे-धीरे हमारी सुनाई देने की क्षमता कम हो रही है। इसलिए हमें समय रहते कानों की जांच करवा के मशीन लगा लेनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी दिक्कत न हो जर्मन तकनीक पर आधारित यह कान की मशीन हर उम्र के स्त्री, पुरुष और बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App