35 साल बीते, एक सराय तक न बनी

By: May 21st, 2018 12:05 am

दौलतपुर चौक —कस्बा दौलतपुर चौक को नगर पंचायत का दर्जा मिले 35 वर्ष का समय हो चुका है, परंतु अभी भी शहरी क्षेत्र में शादी समारोह और धार्मिक कार्यक्रम इत्यादि के लिए न तो कोई सराय है और न ही टाउन हॉल जैसी सुविधा। इससे अकसर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जब भी शहर में कोई धार्मिक कार्यक्रम भागवत कथा, यज्ञ, भंडारे इत्यादि के बारे में सोचता है तो उसके समक्ष सबसे बड़ा प्रश्न होता है कि इस कार्यक्रम का कहां आयोजित करें। ऐसा ही हाल गरीब लोगों का होता है जो कन्या के शादी समारोह आयोजित करने को लाचार हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें उपयुक्त स्थान नहीं मिलता। 35 वर्षों में कई सरकारें आई और चली गईं, परंतु नगरवासियों की इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया। रुद्रानंद सेवक मंडल के अध्यक्ष राजिंद्र टीटू, राकेश कुमार, संजीव कुमार, नवीन राणा इत्यादि ने बताया कि हर वर्ष वो दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करते है और हर साल सही जगह न मिलने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि टाउन हॉल, सराय इत्यादि तो दूर की बात प्रशासन एक खुला मैदान तक नही मुहैया करवा पाया है। जिससे न तो धार्मिक कार्यक्रम, शादी समारोह आयोजित हो पा रहे है। इसके अलावा बच्चों को खेलने को उचित जगह नहीं है। न ही शहर के बुजुर्गों को टहलने के लिए जगह। उन्होंने बताया कि दौलतपुर चौक क्षेत्र की इस पीड़ा को जल्दी मिटाया जाना चाहिए। उधर, नगर परिषद सचिव सतीश ठाकुर ने बताया कि दौलतपुर चौक के वार्ड नंबर एक में 1952 में बनी एक पुरानी सराय को गिराकर वहां पर कार पार्किंग, शॉपिंग कांप्लेक्स और टाउन हाल बनाने की योजना है। इसके निर्माण हेतु सवा करोड़ रुपए के बजट प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सराय को गिराने से संबंधित बातचीत सराय में दुकानें चला रहे लोगो से चल रही है और अगर यह सकारात्मक रहती है तो शीघ्र इसका निर्माण होगा। अन्यथा नपं सरकारी नियमानुसार भी कार्य करेगी। इसके अतिरिक्त बस स्टैंड में निर्माणाधीन बहु-उद्देश्यीय हॉल का बाकि निर्माण कार्य कोर्ट का निर्णय आने के बाद होगा।

नहीं हो पा रहे समारोह

2009-10 में नगर पंचायतं दौलतपुर चौक के बस स्टैंड के पिछली तरफ एक बड़े मल्टी पर्पज हॉल का निर्माण कार्य शुरू किया था। इस पर लगभग 24 लाख रुपए खर्च किए गए थे, परंतु जगह के विवाद के चलते माननीय उच्च न्यायालय में इस पर स्टे हो गया और वर्तमान समय में इसकी सुनवाई चल रही है, जिस वजह से इस हॉल में कोई भी शादी अथवा धार्मिक समारोह नहीं हो पा रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App