460 रुपए में करवाएं मटर का बीमा

By: May 12th, 2018 12:05 am

 भुंतर —प्रतिकूल मौसम के चलते नुकसान झेल रहे किसानों को महकमे ने फसलों का बीमा करने की सलाह दी है। विभाग ने किसानों को खरीफ  फसल के लिए अलर्ट करते हुए बीमा की औपचारिकताओं को पूरा करने को कहा है। विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार किसान 14 मई तक मटर की फसल का बीमा करवा सकते हैं, जबकि आलू की फसल के लिए 31 मई, मक्की, धान व टमाटर के लिए 31 जुलाई तथा गोभी के लिए 15 जून अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। मक्की की फसल के लिए 46 रुपए प्रीमियम राशि प्रति बीघा तय की गई है, तो धान के लिए 48 रुपए, मटर के लिए 460 रुपए, टमाटर के लिए 400 रुपए, आलू के लिए तीन सौ रुपए तथा बंदगोभी के लिए 300 रुपए प्रीमियम राशि तय है। कृषि विभाग के उपनिदेशक आरसी भारद्वाज के अनुसार किसानों को इसके बारे में आग्रह किया गया है। उनके अनुसार मक्की और धान के लिए 30,000 प्रति हेक्टेयर का बीमा होगा, तो मटर के लिए 1.15 लाख, टमाटर के लिए एक लाख, आलू व बंदगोभी के लिए 75 हजार का बीमा करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हाल ही के सालों में प्रतिकूल मौसम के कारण किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है और इसके चलते कई किसानों की खेतीबाड़ी में रुचि भी कम हो रही है। जिला के ऊपरी इलाकों में बड़े पैमाने पर खरीफ  सीजन में मटर, गोभी, टमाटर और मक्की की खेती की जाती है और बरसात के चलते इन्हें नुकसान भी ज्यादा होता है। ऐसे में इन किसानों को योजना का सीधा लाभ मिलेगा।  उन्होंने बताया कि सरकार ने टमाटर, मटर, गेहूं, मक्की, आलू सहित अन्य फसलों को बीमा योजना में शामिल किया है और इस पर महज बहुत कम प्रीमियम राशि पर उचित मुआवजा नुकसान होने की हालत में प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आलू, मटर, टमाटर, गोभी की फसल के लिए एसबीआई की शाखा में संपर्क कर सकते हैं, तो मक्की व धान का बीमा एआई कंपनी करेगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App