53 शिक्षकों ने गोद लिए 200 स्टूडेंट्स

By: May 15th, 2018 12:05 am

 कुल्लू —अब शिक्षा में पिछड़ने वाले बच्चे पढ़ाई में हिम्मत नहीं हारेंगे। क्योंकि शिक्षा विभाग ने एडॉप्ट ए चाइल्ड कार्यक्रम शुरू किया है। स्कूलों के शिक्षक इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को गोद लेकर बेहतरीन पढ़ाई करवाएंगे। कमजोर बच्चों को अच्छी ग्रेड लाने तक भरसक प्रयास करेंगे। स्कूल की रूटीन पढ़ाई के अतिरिक्त शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देकर बच्चों को पढ़ाएंगे। अभी तक  जिला कुल्लू के भुंतर स्कूल में इस कार्यक्रम का आगाज हो गया है। बच्चों को गोद लेने वाले शिक्षक पढ़ाई नहीं, बल्कि बच्चों की अन्य दिक्कतों को भी दूर करेंगे। इससे गरीब परिजनों को राहत प्रदान होगी।  बता दें कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भुंतर के 200 बच्चों को अध्यापकों ने गोद लिया है। स्कूल के 53 शिक्षकों ने इस कार्य को अंजाम देने का बीड़ा उठाया है। जिला का यह पहला स्कूल है, जिसने कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया है। प्रदेश में सरकारी स्कूलों में गिर रहे शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने यह कार्यक्रम चलाया है। इस कार्यक्रम के तहत गोद लेने वाले शिक्षक विद्यार्थियों की निरंतर उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। वहीं, सभी विषयों के गृह कार्यों में मदद करेंगे। हर दिन शिक्षक गोद लिए बच्चों से दिन में दो बार संवाद भी करेंगे। इसके अलावा ग्रेड सुधारने में भी बच्चों की सहायता की जाएगी। पढ़ाई के साथ-साथ शिक्षक विद्यार्थियों की अन्य समस्याओं का निपटारा  करने में भी योगदान देंगे। जानकारी के अुनसार भुंतर स्कूल के 53 शिक्षकों ने लगभग 200 के करीब उन बच्चों को गोद लिया है, जो पढ़ाई में कमजोर हैं। वहीं, कुछ संख्या में मेधावी बच्चों को भी गोद लिया है। बता दें कि जिला कुल्लू के सरकारी स्कूलों में इस बार जमा दो और दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम खास नहीं रहा है। इस कार्यक्रम के चलने से सरकारी स्कूलों के बच्चों का पढ़ाई का स्तर बढ़ेगा। स्कूल के प्रधानचार्य मनोज शर्मा ने बताया कि एडॉप्ट ए चाइल्ड कार्यक्रम उच्च शिक्षा विभाग ने चलाया है। शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए विभाग ने यह प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि भुंतर स्कूल में कार्यक्रम शुरू कर दिया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App