66 रेललाइन प्रभावितों को मुआवजा

By: May 28th, 2018 12:09 am

बिलासपुर —सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्त्वपूर्ण भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी-बरमाणा न्यू ब्रॉडगेज रेलवे लाइन के प्रभावितों को मुआवजा राशि के चेक वितरण करने की प्रक्रिया जारी है। इसके तहत एसडीएम सदर प्रियंका वर्मा ने तहसीलदार (रेलवे) सुंदरलाल रनोट के साथ टोबा पंचायत घर में 66 प्रभावितों को 103105773 रुपए की मुआवजा राशि के चेक बांटे, जबकि शेष 22 हकदारों को 21780629 रुपए की मुआवजा राशि के चेक वितरित किए जाएंगे। सुंदरलाल रनोट ने बताया कि टोबा संगवाणा गांव के 66 प्रभावितों को दिए जाने वाले 112094764 रुपए में से उपस्थित हुए 54 प्रभावितों को 95827336 रुपए के चेक वितरित किए गए। अब शेष 12 हकदारों को 16267428 रुपए मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही बेहरड़ा के छह हकदारों को दिए जाने वाले 5339935 रुपए में से उपस्थित हुए तीन हकदारों को 4295185 रुपए के चेक दिए गए। अब शेष तीन हकदारों को 1044750 रुपए की राशि प्रदान की जानी है। दबट मजारी के 13 हकदारों को दिए जाने वाले 4196364 रुपए में से उपस्थित हुए आठ हकदारों को 2744234 रुपए के मुआवजा राशि चेक बांटे गए, जबकि शेष पांच हकदारों को 1452130 रुपए के चेक दिए जाएंगे। इसी प्रकार नीलां के तीन हकदारों को दिए जाने वाले 3255339 रुपए में से उपस्थित हुए एक हकदार को 239018 रुपए का चेक दिया गया। जबकि शेष दो हकदारों को 3016321 रुपए की मुआवजा राशि के चेक जल्द ही प्रदान किए जाएंगे। ऐसे में टोबा में कुल 88 हकदारों को दिए जाने वाले 124886402 रुपए में से उपस्थित हुए 66 हकदारों को 103105773 रुपए की मुआवजा राशि के चेक दिए गए हैं। इसके अलावा जल्द ही शेष 22 हकदारों को 21780629 रुपए की मुआवजा राशि के चेक वितरित किए जाएंगे। सुंदरलाल रनोट के अनुसार पहले चरण के सर्वेक्षण में अक्वायर की गई 315 बीघा लैंड की मुआवजा राशि 143 प्रभावितों को दी जाएगी। इसके तहत अभी तक आठ गांवों को कवर किया गया है। अब रेलवे लाइन प्रभावित नौवें व दसवें गांवों के प्रभावितों को भी जल्द ही मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने प्रभावित लोगों से आग्रह किया है कि मुआवजा राशि प्राप्त करने के लिए प्रभावित लोगों को अपने साथ आधार कार्ड की प्रति जरूरी लाएं। उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले चरण के सर्वे के तहत प्रभावितों को मुआवजा राशि प्रदान करने के बाद दूसरे चरण का कार्य शुरू किया जाएगा। दूसरे चरण के तहत जकातखाना तक कवर किया जाना है जिसका सेंटरलाइन सर्वे हो चुका है। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के सर्वेक्षण के तहत सेंटरलाईन का सर्वे पूरा हो चुका है। धरोट से जकातखाना तक एक दर्जन गांव रेलवे लाइन के दायरे में आएंगे। जल्द ही भू-अधिग्रहण की प्रक्रिया चलेगी।

43.1 किलोमीटर एरिया होगा कवर

तहसीलदार रेलवे सुंदरलाल रनोट के अनुसार धरोट से लेकर बरमाणा तक 43.1 किलोमीटर एरिया में लगभग 45 राजस्व गांव रेलवे लाइन के दायरे में आएंगे। बैहल, लखाला के बाद खैरियां गांवों को कवर किया जाएगा। इसके बाद रेलवे लाइन की दूसरी टनल खैरियां से बनेगी जो कि बिलासपुर की तरफ गोविंदसागर किनारे निकलेगी जहां से सागर किनारे जकातखाना से होते हुए सीधे बिलासपुर और आगे बैरी बरमाणा तक लाइन बनेगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App