80 फुट खाई में गिरा ट्रक

By: May 11th, 2018 12:05 am

स्वारघाट – बुधवार देर शाम राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़ मनाली पर नालियां स्थान के पास सामने से ओवरटेक कर आ रही तेज रफ्तार कार को बचाते समय एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 80 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक सहित पांच स्कूली छात्रों के घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार ट्रक बिलासपुर से कीरतपुर की तरफ  जा रहा था कि नालियां स्थान के समीप आगे से अचानक ओवरटेक करती हुई एक तेज रफ्तार कार आई। ट्रक चालक ने कार को बचाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक का अगला पहिया सड़क से नीचे उतर गया और ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 80 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक कुशल कुमार निवासी रिहाल तहसील अर्की के अलावा लिफ्ट लेकर घर जा रहे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वारघाट के पांच बच्चे सौरभ, परवेश, अनिल कुमार, अजय कुमार निवासी खुराणी व जितेंद्र कुमार निवासी री घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट लाया। जहां पर सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। गनीमत इतनी रही कि बच्चों को मामूली चोटें ही आई। ट्रक मालिक व बच्चों के अभिभावकों में आपसी सहमति होने के चलते कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App