80 हजार के मटर संग गाड़ी ले गए चोर

By: May 15th, 2018 12:05 am

गोहर, चैलचौक —चैलचौक सब्जी मंडी से जालंधर सब्जी मंडी के लिए जा रही मटर की खेप सहित चोर गाड़ी भी ले उड़े। वारदात जालंधर से करीब 12 किलोमीटर पीछे आदमपुर नामक जगह में हुई।  मटर की खेप की कीमत करीब 80 हजार रुपए बताई जा रही है। मामले की एफआईआर वारदात से संबंधित थाने में दर्ज करवा दी गई है। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात चैलचौक सब्जी मंडी से संजू नाम का ड्राइवर मटर की फसल गाड़ी (एचपी-32बी-2603) में लेकर जालंधर के लिए रवाना हुआ, लेकिन आदमपुर के पास सुबह करीब तीन बजे फिल्मी अंदाज में सब्जी से लदी गाड़ी के आगे और पीछे दो गाडि़यां खड़ी कर दी गईं। इसके बाद गाडि़यों से कुछ लोग उतरे और ड्राइवर को पकड़ लिया। ड्राइवर को पकड़ने के बाद लुटेरे मटर से लदी गाड़ी सहित ड्राइवर को जंगल ले गए। जंगल में लुटेरों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई की और पिटाई करने के बाद उसे बेसुध हालत में छोड़ कर गाड़ी ले उड़े। कुछ देर बार जैसे-तैसे ड्राइवर ने जीप और मटर के मालिक जितेंद्र कुमार पुत्र लाल सिंह निवासी जाछ से संपर्क किया। इसके बाद मामले की रपट वारदात संबंधित क्षेत्र में करवाई गई।  उधर, जीप मालिक ने बताया कि करीब 80 हजार रुपए की मटर की खेप को जालंधर मंडी भेजा था, लेकिन मटर की फसल और गाड़ी को लुटेरों ने लूट लिया। मामला दर्ज करवा दिया गया। उधर, वारदात से चैलचौक सब्जी मंडी के उन किसानों में भय का माहौल है, जो फसल को बाहर की मंडियों में भेजते हैं।  चैलचौक सब्जी मंडी के समस्त आढ़तियों ने पंजाब सरकार और पुलिस से मांग की है पंजाब में इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लगाए और शातिर बदमाशों की धरपकड़ कर उन्हें सबक सिखाएं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App