मरे चमगादड़ों से वायरस फैलने की कोई आशंका नहीं

By: May 25th, 2018 12:05 am

नाहन – उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बर्मापापड़ी में मृत चमगादड़ों के रक्त के सैंपल ऐहतियात के तौर पर लिए गए हैं तथा स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुसार इन चमगादड़ों के मरने से किसी भी प्रकार के निपाह वायरस फैलने की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन द्वारा जिला में निपाह वायरस फैलने बारे कोई भी अर्ल्ट जारी नहीं किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि टीम की रिपोर्ट के अनुसार स्कूल परिसर में एक पेड़ के नीचे केवल आठ चमगादड़ मृत अवस्था में पाए गए थे। उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा मृत चमगादड़ों के रक्त के नमूने लिए गए है जिन्हें वन विभाग के अधिकारी स्वयं पुनः प्रयोगशाला में परीक्षण करवाने के लिए ले जा रहे हैं तथा मृत चमगादड़ों को वन विभाग द्वारा दफना दिया गया है, ताकि किसी प्रकार के संक्रमण अथवा निपाह वायरस फैलने की कोई संभावना उत्पन्न न हो। उपायुक्त ने बताया कि गत दिवस इस घटना की सूचना मिलते ही उनके द्वारा प्रशासनिक अधिकारी की अध्यक्षता में एक टीम को बर्मापापड़ी भेजा गया, जिसमें जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुपालन विभाग तथा वन विभाग के अधिकारी शामिल थे जिन्होंने मौके पर पहुंचकर चमगादड़ों के मरने के कारणों की जांच की गई। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वह बर्मापापड़ी में चमगादड़ों के मरने के भ्रामक प्रचार से भयभीत न हों। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस बारे स्तर्क है और इस वायरस से निपटने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App