अधिकारियों-कर्मचारियों ने की सफाई

By: Jun 28th, 2018 12:05 am

कुल्लू – जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बुधवार को मानसून के मद्देनजर जिला मुख्यालय में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। सहायक आयुक्त सन्नी शर्मा के नेतृत्व में चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों ने उपायुक्त कार्यालय परिसर मिनी सचिवालय और विभिन्न विभागों के कार्यालय परिसरों की सफाई  की गई। उन्होंने विशेषकर नदी-नालों के आसपास तथा नालियों से भारी मात्रा में कूड़ा-कचरा हटाया, ताकि बरसात के दौरान पानी की सही निकासी हो सके।   सरकारी कार्यालय परिसरों के अलावा विभिन्न शिक्षण संस्थानों के परिसरों के आसपास भी सफाई की गई। इस अभियान में सहायक आयुक्त सन्नी शर्मा के अलावा जिला लोक संपर्क अधिकारी शेर सिंह, कृषि उपनिदेशक आरसी भारद्वाज, उद्यान उपनिदेशक आरके शर्मा और अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी भाग लिया। वहीं, दूसरी  ओर जिला के पंचायतों में भी प्री-मानसून गतिविधि के तहत भी साफ-सफाई की गई, जहां पर पंचायतों में अधिकतर महिला मंडलों की महिलाओं व पंचायत प्रतिनिधियों ने गांवों के परिसर सहित बावडि़यों की भी साफ-सफाई की। जहां पर पुरानी बावडि़यों को साफ किया गया। ग्रामीणों की मानें तो लोग आज भी गांवों में शाम के समय बावडि़यों से पानी लाने के लिए जाते हैं। क्योंकि जितने भी प्राकृतिक स्रोतों से पानी आता है, वह न केवल स्वच्छ होता है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी यह पानी  बेहतर होता है। ऐसे में आज भी लोग घरों में साफ पानी होने के बाद भी बावडि़यों से पीने का पानी ले कर आते हैं।  यहां विभाग की ओर से भी हर पंचायतों में जहां पर भी बावडि़यां हैं, उन्हें समय-समय पर साफ रखने के निर्देश दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App