अलार्म बजते ही हो जाओ अलर्ट

By: Jun 29th, 2018 12:05 am

करसोग —अस्पताल में रखे गए जीवन रक्षक इंजेक्शन बीसीजी, ओपीबी, टीटी, डीपीटी, हेपेटाइटस, रूबेला, एफआईपीबी, एमआर, पेंटा, बीसीसी, भंडार उपकरण को उचित तापमान नहीं मिलने पर अलर्ट का अलार्म करसोग के साथ दिल्ली में भी बजेगा। ऐसा आधुनिक स्वचालित तापमान माप यंत्र उपकरण करसोग अस्पताल में भी स्थापित कर दिया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा यूएनडीपी परियोजना के तहत जीवन रक्षक इंजेक्शन उचित तापमान में रहें तथा उनके तापमान पर उपमंडल स्तर जिला स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर 24 घंटे  निगरानी वाली नजर रह सके इसको लेकर करसोग क्षेत्र में भी नागरिक चिकित्सालय में टेंपरेचर लॉगर वाला अति आधुनिक उपकरण स्थापित कर दिया गया है जो सीधे रूप से आधुनिक तकनीक से जुड़ा होगा तथा 24 घंटे के दौरान जीवन रक्षक इंजेक्शन वाला रेफ्रिजरेटर किस तापमान में चला हुआ है उसकी निगरानी हो सकेगी यदि बिजली गुल होने की स्थिति में जीवन रक्षक दवाओं के भंडारण वाला रेफ्रिजरेटर तय किए गए तापमान के अनुसार नहीं रहता है तो उस स्थिति में अलार्म बजते हुए अलर्ट की सूचना स्वचालित तरीके से निगरानी कक्ष को भेजेगा इसी अत्याधुनिक तकनीक वाले उपकरण को करसोग अस्पताल में लगाने पहुंचे जिला मंडी दिनेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्त्रम के परियोजना अधिकारी शरद हैं जिनके दिशा निर्देश अनुसार मंडी जिला के लगभग 74 स्थानों पर या उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं इस मौके पर उनके साथ करसोग में इस कार्य को देखने वाले कुंदन लाल भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App