आईपीएल-2018 सट्टेबाजी मामले में अरबाज को सम्मन

By: Jun 3rd, 2018 12:05 am

आईपीएल क्रिकेट के सट्टेबाजी के मामले में ठाणे पुलिस ने अभिनेता सलमान खान के भाई निर्देशक अरबाज खान को शुक्रवार को समन जारी किया। सूत्रों के अनुसार अरबाज खान कल पुलिस जांच में शामिल हो सकते हैं। शुरुआती जांच के अनुसार अरबाज खान ने सट्टेबाज सोनू जालान उर्फ सोनू मलाड के सट्टेबाजी रैकेट के संपर्क में थे और भारी दांव भी लगाया था। सोनू जालान को पुलिस ने दो दिन पहले गिरफ्तारी कर चुकी है। कुछ दिन पहले ही ठाणे पुलिस ने आईपीएल मैच के दौरान बेटिंग के मामले में तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया जिन्होंने पूछताछ में सट्टा बाजार के नामी बुकी सोनू जालान का नाम बताया था। पुलिस ने सोनू जालान को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की  तो उसने बताया कि बालीवुड के कई सेलिब्रिटी सट्टे में अलग-अलग नामों से पैसा लगाते हैं। उसने अरबाज खान का नाम लिया था।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App