आज आयरलैंड के सफाए को टीम इंडिया तैयार

By: Jun 29th, 2018 12:07 am

डबलिन में रात साढ़े आठ बजे से दोनों देशों के बीच टी-20 मुकाबला, सीरीज में 1-0 से आगे है भारत

डबलिन— दिग्गज खिलाडि़यों से सजी भारतीय टीम पहला मैच 76 रन से जीत जाने के बाद आयरलैंड का शुक्रवार को होने वाले दूसरे और अंतिम ट्वेंटी-20 अंतराष्ट्रीय मैच में पूरी तरह सफाया करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। भारत का इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल सीरीज शुरू होने से पहले यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच है। भारत को इंग्लैंड से पहला ट्वेंटी-20 मैच तीन जुलाई को मैनचेस्टर में खेलना है। कप्तान विराट कोहली चाहेंगे कि उस सीरीज से पहले इस मैच में भी आयरलैंड का सफाया कर अपना मनोबल और मजबूत कर लिया जाए। पहले मैच की जीत में विराट का शून्य पर आउट हो जाना इस दिग्गज बल्लेबाज के लिए अच्छी शुरुआत नहीं है, क्योंकि उनका पिछला इंग्लैंड दौरा निराशाजनक रहा था। पहले मैच में विराट छठे नंबर पर उतरे थे, जो उनका बल्लेबाजी क्रम नहीं है। उन्हें अपने नियमित तीसरे नंबर के बल्लेबाजी क्रम पर आना होगा, ताकि वह ज्यादा रन बटोर सकें और मुश्किल सीरीज से पहले खुद को तैयार कर सकें। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल तथा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की दौरे में शानदार शुरुआत इस बात का संकेत है कि ये दोनों युवा कलाई के स्पिनर आगे चलकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकेंगे। कुलदीप ने चार और चहल ने तीन विकेट लेकर आयरलैंड की पारी को अच्छी स्थिति से तहस नहस कर दिया था। ओपनरों रोहित शर्मा और शिखर धवन की अच्छी शुरुआत और फार्म भारत के लिए एक और अच्छा संकेत है। इस मैच में कुलदीप यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार मिला। कुलदीप ने दौरे की शुरुआत में अपने मैच विजयी प्रदर्शन पर संतोष जताया और कहा कि इससे आगे के दौरे के लिए उनका मनोबल मजबूत होगा।

इंग्लैंड से मुकाबलों से पहले सभी खिलाड़ी उतारने  पर जोर

डबलिन — आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में टीम इंडिया ‘बेंच स्ट्रेंथ’ को आजमाना चाहेगी, ताकि इंग्लैंड के खिलाफ चुनौतीपूर्ण दौरे के लिए सभी को पिच का अंदाजा हो जाए। पिछले मैच से संकेत मिल गया कि भारत की पसंदीदा अंतिम एकादश तीन महीने के ब्रेक के बाद भी शानदार तरीके से खेल रही है और इंग्लंड दौरे के लिए अच्छी तरह से तैयार है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ‘बेंच स्ट्रेंथ’ का है। लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक और पेसर उमेश यादव जैसे क्रिकेटरों को मौका देने का भी सवाल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App