आज से पंचकूला में योग प्रशिक्षण

By: Jun 1st, 2018 12:01 am

पंचकूला— जिला प्रशासन द्वारा 21 जून को चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के लिए पूरी तैयारियां की जा रही हैं। उपायुक्त मुकुल कुमार ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि एक से तीन जून तक सुबह व सायं छह से 7.30 बजे तक सेक्टर तीन के ताउ देवी लाल क्रिकेट ग्राउंड में पतंजलि योग पीठ के शिक्षक व आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों द्वारा सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के पीटीआई व डीपीई को योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। पांच से सात जून को जिला के सभी स्कूलों में योग प्रशिक्षकों द्वारा स्कूली बच्चों को योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार नौ से 11 जून तक उपमंडल स्तर व ब्लॉक स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, सभी पंच-सरपंच व आम नागरिकों को योग प्रशिक्षकों एवं योग विशेषज्ञों द्वारा खेल मैदान, व्यायामशालाओं व अन्य उपयुक्त स्थान पर योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। 13 से 15 जून तक निर्धारित समय अनुसार जिला स्तर पर मंत्रीगण, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, निर्वाचित सदस्यों व इच्छुक लोगों को परेड ग्राउंड में योग प्रशिक्षकों द्वारा जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 19 जून तक जिला व उपमंडल स्तर पर योग की फाइनल रिहसर्ल होगी। 20 जून को जिला प्रशासन द्वारा योग मैराथन का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त मुकुल ने बताया कि 21 जून को परेड ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

ब्रांड अंबेसडर बनने के लिए मांगे आवेदन

पंचकूला—जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय द्वारा बेटी बचाओ, बेटी-पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जिला में ब्रांड अंबेसडर पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि इच्छुक आवेदक, जिन्होंने खेल, शिक्षा, चिकित्सा, कला के क्षेत्र, सामाजिक कार्य, विज्ञान एवं तकनीकि एवं महिलाओं के उत्थान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले आवेदन कर सकते है। आवेदक अपने कागजों सहित ब्रांड अंबेसडर के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय सेक्टर.1 स्थित न्यू मिनी सचिवालय में पहली मंजिल पर कमरा नंबर 26 में 10 जून तक जमा करवा सकते है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App