आठ इंजेक्शनों के सैंपल भरे

By: Jun 9th, 2018 12:05 am

जिला अस्पताल के सीवल स्टोर में स्वास्थ्य विभाग ने की छापामारी, सैंपलों को भेजा कंडाघाट लैब

बिलासपुर  – जिला स्वास्थ्य विभाग ने अपने ही महकमे के सीवल स्टोर में छापामारी की है। इसमें विभाग ने स्टोर से आठ इंजेक्शनों के सैंपल भी भरे हैं। विभाग ने मौके पर भरे सैंपलों को कंडाघाट लैब में भेज दिया गया है। अब इंतजार सिर्फ रिपोर्ट आने का है, अगर इन आठ इंजेक्शनों के सैंपल फेल पाए जाते हैं, तो विभाग के कई अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है। इस तरह विभाग द्वारा की गई छापामारी से हड़कंप मच गया है। विभाग का कहना है कि मरीजों के स्वास्थ्य से लापरवाही बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस खबर की पुष्टि जिला ड्रग्स इंस्पेक्टर (एडिशनल चार्ज) पंकज शर्मा ने की है। गौर हो कि बिलासपुर में काफी समय से ड्रग्स इंस्पेक्टर का पद रिक्त चल रहा था, परंतु हाल-ही में बिलासपुर का चार्ज संभाल रहे संबंधित अधिकारी ने जिला में छापामारी करना शुरू कर दी है। इसके चलते शहर में भी कुछ समय पहले दवाई विक्रेताओं की दुकानों में भी छापामारी की गई है और मौके पर उनको नोटिस भी जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार अस्पताल सिविल स्टोर में छापामारी शिकायत के आधार पर की गई है, क्योंकि यहां की दवाई की गुणवत्ता में काफी बार कमी आंकी गई है। इसके चलते विभागीय अधिकारियों ने यह छापामारी की और यहां पर आठ इंजेक्शनों के सैंपल भरे हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले बिलासपुर अस्पताल में एक चिकित्सक द्वारा गठित गलत इंजेक्शन लगाने से यहां पर एडमिट बच्चे बीमार हो गए थे, जिसके चलते विभाग ने मौके पर बच्चों को दिए गए इंजेक्शनों की भी सैंपलिंग की गई है। वहीं, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अगर ये सैंपल भी फेल पाए जाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।  बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग ने पहले भी जिला से 102 दवाइयों के सैंपल भरे है। इन्हें जांच के लिए चंडीगढ़ व कंडाघाट की लैब में भेजा गया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App