आठ टुल्लू पंप जब्त, चंगर के गले सूखे

By: Jun 6th, 2018 12:08 am

फतेहपुर —गर्मियों में क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त पानी मिले इसके लिए आईपीएच विभाग ने पानी व्यर्थ गंवाने वाले व टुल्लू पंप लगाकर दूसरों को परेशानी खड़ी करने वालों के खिलाफ  कार्रवाई करना शुरू कर दी  है । इसके तहत कनिष्ठ अभियंता रजनीश संधु ने लोगों की शिकायतों के आधार पर हौरीदेवी के जखा दा लाहड़ में दबिश देते हुए सीधे नलों की टूटी खोल टुल्लू पंप जोड़े हुए पांच जब्त किए । कनिष्ठ अभियंता अमित कुमार ने पोलियां क्षेत्र से अवैध नल के साथ लगाए हुए तीन टुल्लू पंप जब्त किए । विभाग द्वारा अचानक की गई कार्रवाई पर अवैध तरीके से टुल्लू पंपों का इस्तेमाल करने वालों के हाथ -पांव फूलने लगे हैं । विभागीय एसडीओ गुरबख्श धीमान का कहना है विभाग की हमेशा कोशिश रही है कि सभी उपभोक्ताओं को पर्याप्त पानी मिले, लेकिन कुछ उपभोक्ता टूटी खोल सीधे पाइप से टुल्लू पंप जोड़ दूसरों को परेशानी दे रहे थे । विभाग ने कार्रवाई करते हुए आठ टुल्लू पंप जब्त किए हैं।  उन्होंने उपभोक्ताओं को चेताया कि अगर कोई टुल्लू पंप का अवैैध इस्तेमाल करता पाया गया तो टुल्लू पंप जब्त करने के साथ-साथ कनेक्शन भी काट दिया जाएगा । जिसे दोबारा लगवाने के लिए उपभोक्ता को नई प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा ।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App