आरा मशीन से खैर की लकड़ी पकड़ी

By: Jun 28th, 2018 12:01 am

पांवटा साहिब  — पांवटा साहिब के भंगानी वन रेंज के अंतर्गत आने वाली एक आरा मशीन पर एसआईयू  ने दबिश दी है। टीम ने इस दौरान आरा मशीन पर 482 कटे पेड़ बरामद किए, जिसमें 178 पेड़ खैर के हैं। बाकी लकड़ी कोकाट की है । वहीं पंचायत प्रधान भंगानी निंद्रो देवी ने बताया कि आरा मशीन के संचालक अवैध कटान में संलिप्त रहते हैं। उन्होंने बताया कि आरा मशीन की मालिकिन का पति कई तरह के अवैध कटान में संलिप्त है।     वहीं आरओ बलदेव ठाकुर ने बताया कि  समय-समय पर जांच की जाती है।  पकड़ी गई लकड़ी की सत्यता की भी जांच की जाएगी। वहीं आरा मशीन संचालक के मुताबिक सभी पेड़ वन विभाग की परमिशन मिलने के बाद ही काटे गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App