आर्मी कालेज में एंट्री को जल्द करें अप्लाई

By: Jun 21st, 2018 12:01 am

धर्मशाला— राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज, देहरादून में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले इस कालेज में केवल 13 वर्ष से कम आयु के बालक ही आवेदन करने के लिए पात्र हैं। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज के कार्यवाहक कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल सिंह ने इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की है कि वे अपने आवेदन 30 सितंबर, से पूर्व भेजें। जुलाई, 2019 के सत्र में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन देश के चुनिंदा स्थानों पर पहली दिसंबर (शनिवार) और दो दिसंबर (रविवार) को किया जाएगा। सैन्य कालेज, रक्षा मंत्रालय के अंर्तगत आने वाला सेवा शिक्षण संस्थान है। यह कालेज 1922 में स्थापित हुआ था, इसका प्रमुख उद्देश्य भारत के तीनों सेनाओं में छात्रों को पूर्ण रूप से तैयार करके राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे में अग्रिम प्रशिक्षण के लिए भेजना है। लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा पहली जुलाई, 2019 की तिथि तक साढ़े 11 वर्ष से ऊपर और 13 वर्ष से कम होनी चाहिए। दो जुलाई, 2006 के बाद की जन्म तिथि वाले उम्मीदवार परीक्षा के लिए पात्र होंगे। सैन्य कालेज के जुलाई, 2019 सत्र में प्रवेश के लिए उम्मीदवार प्रवेश के समय अर्थात पहली जुलाई, 2019 को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से सातवीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए या सातवीं कक्षा पास कर चुका हो। उन्होंने बताया कि पहली दिसंबर 2018 को होने वाली लिखित परीक्षा में अंग्रेजी, गणित के पेपर तथा दो दिसंबर को सामान्य ज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जबकि मौखिक परीक्षा चार अप्रैल, 2019 को होगी। इसमें परीक्षार्थी के बौद्धिक ज्ञान तथा व्यक्तित्व का परीक्षण होगा। प्रत्येक विषय के प्रश्न-पत्र एवं साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे और साक्षात्कार के स्थान, समय की सूचना उन्हें मार्च, 2019 के पहले सप्ताह में राज्य शिक्षा विभाग द्वारा सूचित की जाएगी। ले. कर्नल विशाल सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्र सामान्यतः प्रत्येक राज्य की राजधानी या विज्ञप्ति में प्रकाशित शहर में होगा। उन्होंने बताया कि कालेज की वार्षिक फीस 42 हजार 400 रुपए है, जो कि समय-समय पर बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि आवेदन-पत्र, विवरण-पत्रिका एवं पुराने प्रश्न पत्रों के एक सेट के लिए सामान्य जाति के उम्मीदवार पंजीकृत पोस्ट से मंगाने हेतु 600 रुपए एवं अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवार 555 रुपए का बैंक ड्राफ्ट कमांडेंट, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज, देहरादून, तेल भवन, देहरादून, बैंक कोड नंबर 01576 के नाम से भुगतान करके प्राप्त कर सकते हैं। बाजार में मिलने वाले या फोटोकॉपी किए गए तथा बिना होलोग्राम (मुहर) के आवेदन-पत्र मान्य नहीं होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App