आस्था संस्थान में डे्रस प्रतियोगिता

By: Jun 12th, 2018 12:05 am

 ऊना —आस्था संस्थान ईसपुर में फैशन डिजाइनिंग की छात्राओं के बीच डे्रस प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता में सभी छात्राओं ने इस कार्यक्रम के लिए में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान छात्राओं ने समर सीजन व नए फैशन को ध्यान में रखते हुए सुंदर-सुंदर ड्रेसिज तैयार की, जिनमें अमरेला फ्रॉक, लॉंग सूट, जैकेट विद् हाई नेक सूट, डिजाइनिगं कुर्ती विद् प्लाजो आदि तरह की डे्रसों सें लोगों के ध्यान को खूब आकर्षित किया। इन ड्रेसों को छात्राओं ने कैटवॉक के जरिए स्वयं पहनाकर प्रदर्षित किया। छात्राओं द्वारा तैयार की गई इस प्रकार की ड्रेसों की बाजारों में खूब मांग हो रही है। युवतियां व महिलाएं छात्राओं द्वारा तैयार की गई डे्रसिज को खूब पसंद कर रही हैं। संस्थान प्रबंधक आरएस राणा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन छात्राओं में करवाने से उनके मनोबल मे वृद्धि होती है, जिससे फैशन की दुनिया में और भी आगे बढ़ने का एक बेहतरीन मौका मिलता है। छात्राओं द्वारा तैयार की गई डे्रसों का इस प्रकार से पसंद किया जाना इस बात को सिद्ध करता है कि छात्राएं रोजगार व स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। प्रतियोगिता में आशा, सुषमा, मीनाक्षी, दीक्षा, कृतिका, प्रिया, कोमल, डोल्फी, आंचल, रीना, पूनम, संयोगिता, चरणजीत कौर, मुनीषा, रंजू वाला, काजल, सोनाली, आरती, शिवानी, मोनिका, श्वेता शर्मा, तनुवाला, निकिता, अजली, रजनी, ज्योति, बबिता, प्रियंका, इंदुबाला, मनजीत कौर, मीना देवी आदि ने भाग लिया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App