इंतजार खत्म, अब शुरू होंगे स्मार्ट सिटी के काम

By: Jun 30th, 2018 12:10 am

 धर्मशाला —स्मार्ट सिटी धर्मशाला की निदेशक मंडल की आठवीं बैठक ने लगभग दो वर्षों से चल रहे इंतजार को जुलाई माह में खत्म करने पर मुहर लगा दी। जुलाई माह के पहले ही सप्ताह से धर्मशाला शहर को स्मार्ट सिटी बनाए जाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य शुरू हो जाएगा। इससे पहले अब तक स्मार्ट सिटी लिमिटेड प्रोपोजलों और प्रोजेक्टों को बनाए जाने से आगे नहीं बढ़ पाई थी। अब स्मार्ट सिटी ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर आधा दर्जन कार्यों को शुरू करने पर सहमति दे दी है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड धर्मशाला की निदेशक मंडल की बैठक और एनुअल जनरल मीटिंग शुक्रवार को स्मार्ट सिटी चीलगाड़ी के कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीओडी के चेयरमैन एवं मंडलायुक्त राजीव कुमार शंकर ने की। बैठक में स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक आईएएस संदीप कुमार, नगर निगम उपमहापौर देवेंद्र जग्गी विशेष रूप से मौजूद रहे, जिसमें अहम फैसले किए गए हैं। इसके तहत अब नगर निगम धर्मशाला क्षेत्र में डिजिटल पेमेंट सिस्टम के तहत स्मार्ट कार्ड शहर के निवासियों और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को उपलब्ध करवाए जाएंगे। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने के लिए बाइक शेयरिंग और ई-बस सेवा 42.15 करोड़ रुपए से शुरू की जाएगी। वहीं धर्मशाला में 14 सरकारी विभागों के भवनों में 2.43 करोड़ से लगने वाले सोलर एनर्जी सिस्टम से 342 किलोवाट ऊर्जा तैयार होगी। मॉडल सड़क के रूप में वार मेमोरियल से बस स्टैंड धर्मशाला तक तीन किलोमीटर स्मार्ट सड़क, तीन थीम बेस्ट पार्क और 10 स्मार्ट स्कूल के 65 स्मार्ट क्लास रूम बनाने के लिए 4.95 करोड़ के टेंडर अप्रूव कर दिए गए हैं। बीओडी की बैठक में आधा दर्जन कार्याें को अपूवल प्रदान की गई है। स्मार्ट सिटी में अब सरकारी विभागों-आवासों और उसके बाद आम शहरी के घरों में विद्युत बोर्ड से बिजली नहीं खरीदने पड़ेगी। भवनों की छतों पर सोलर एनर्जी सिस्टम स्थापित किए जाएंगे, उससे ही तैयार होने वाली बिजली से सभी इलेक्ट्रॉनिक कार्य किए जाएंगे। इसके अलावा धर्मशाला में अब स्मार्ट सड़क वार मेमोरियल से कोतवाली बाजार तक स्मार्ट सड़क बनेगी। शहर में तीन थीम स्मार्ट पार्क बनेंगे, जिनमें चरान में म्यूजिकल थीम, गांधी पार्क में पैट्रोएटिक थीम और रामनगर में एक्सरसाइज थीम पार्क बनेंगे। 10 स्कूलों में 65 स्मार्ट ई-क्लासेज बनाने को अप्रुवल प्रदान कर दी है। वहीं अब नगर निगम धर्मशाला के समस्त क्षेत्र की सुरक्षा, सीसीटीवी, ट्रैफिक व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य को इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर से ही चलाया जाएगा। कमांड सेंटर में आईटी सर्विसेज के लिए 150 करोड़ रुपए से एनआईटी हमीरपुर से प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। इसके लिए 15 से 20 करोड़ रुपए में भवन भी बनाया जाएगा।

शहर में इन सुविधाओं की सौगात

स्मार्ट शहर धर्मशाला के 14 भवनों में सोलर सिस्टम लगाकर 342 किलोवाट पावर तैयार होगी। इस सूची में क्षेत्रीय अस्पताल, बागबानी विभाग भवन, सामुदायिक भवन कोतवाली बाजार, इलेक्ट्रिक्ल डिविजन धर्मशाला, स्पोर्ट्स एंड ट्रेनिंग सेंटर साई, धौलाधार होटल, एचआरटीसी वर्कशाप रूपटॉप, स्कूल शिक्षा बोर्ड, आईपीएच रेस्ट हाउस खड़ा डंडा रोड, होटल भागसू, पीडब्ल्यूडी, मकलोडगंज पार्किंग और कम्युनिटी हाल पार्किंग पर सोलर एनर्जी सिस्टम स्थापित किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App