इच्छी में किसानों को बांटे मृदा कार्ड

By: Jun 12th, 2018 12:05 am

 गगल, धर्मशाला —ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को उर्वरकों की उपलब्धता के बारे में जानने और उनसे सीधा संवाद करने के लिए भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति ने अध्यक्ष सांसद आनंद राव अड़सुल के नेतृत्व में सोमवार को कांगड़ा का दौरा किया। समिति ने कांगड़ा के इच्छी में किसान भवन में आयोजित कार्यक्रम में किसानों से सीधा संवाद किया। संसदीय दल में अध्यक्ष सांसद आनंद राव के साथ सदस्य सांसद जॉर्ज बेकर, सांसद सरफराज आलम, सांसद विजयपाल सिंह तोमर, सांसद राजिंद्रन एसजी और सांसद डा. कुलमणी सामल मौजूद रहे। समिति ने किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की जल्दी और समय पर उपलब्धता की जानकारी ली एवं इसे लेकर किसानों की समस्याएं गौर से सुनीं।  इसमें किसान श्री अवार्ड से सम्मानित बलवीर सैणी के अलावा मंगल सैणी आदि किसानों ने समस्याएं रखीं। उन्होंने किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने की जरूरत को रेखांकित किया। संसदीय दल ने किसानों को उर्वरकों के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इससे पूर्व नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मनोज मिश्रा ने समिति सदस्यों का स्वागत किया। इस दौरान मृदा परीक्षण के बाद किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए गए।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App