ईको टूरिज्म से लगेंगे पर्यटन उद्योग को पंख

By: Jun 12th, 2018 12:05 am

 मनाली —वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि वन विभाग ने प्रदेश में ईको टूरिज्म के माध्यम से पर्यटन उद्योग के विस्तार के लिए राज्य स्तर पर ईको टूरिज्म सोसायटी का गठन किया है।  सोमवार को वन मंत्री ने कहा कि हिमाचल में ईको टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। इन संभावनाओं के उचित दोहन से प्रदेश में पर्यटन उद्योग को नए पंख लगेंगे तथा देश-विदेश के पर्यटक प्रकृति के और करीब जा सकेंगे। इससे स्थानीय लोगों को बड़े पैमाने पर स्वरोजगार के अवसर पर मिलेंगे तथा दूसरे संसाधनों पर उनकी निर्भरता में कमी आएगी। मंत्री ने कहा कि प्रदेश की अधिकतर जनसंख्या गांवों में ही रहती है तथा कृषि-बागबानी उसकी आय का मुख्य स्रोत है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में ईको टूरिज्म की संभावनाओं का पता लगाने और उन पर व्यापक मंथन के लिए मनाली स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान में 12-13 जून को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।  इस सम्मेलन के दौरान देश-विदेश के विशेषज्ञ अपने-अपने क्षेत्रों में ईको टूरिज्म के लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा करेंगे। हिमाचल में ईको टूरिज्म को आगे बढ़ाने तथा इसके लिए भविष्य की नीति तैयार करने के लिए सम्मेलन में व्यापक चर्चा की जाएगी। वन मंत्री ने बताया कि इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ-साथ केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) केजे अलफोंस भी शामिल होंगे। सम्मेलन में 200 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App