उत्तराखंड में निवेश की संभावनाएं

By: Jun 26th, 2018 12:02 am

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुंबई में परिचर्चा कार्यक्रम में किया आह्वान

देहरादून— मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुंबई में एआईआईबी द्वारा विजन ऑफ  इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट इन इंडिया विषय पर आयोजित परिचर्चा में प्रतिभाग किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि उत्तराखंड को वेलनैस डेस्टीनेशन के तौर पर विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए विश्व स्तरीय पर्यटन इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किए जाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारत सरकार के सहयोग से इस दिशा में बड़ी पहल की गई है। समावेशी विकास के लिए दुर्गम व पर्वतीय क्षेत्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार पर फोकस किए जाने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड एक विकास आकांक्षी राज्य है। यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में निवेश की व्यापक संभावनाएं हैं। केंद्र सरकार के सहयोग से सड़क, रेल, हवाई सेवाएं आदि में पिछले कुछ समय में अनेक महत्त्वपूर्ण परियोजनाएं प्रारंभ की गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सारी दुनिया योग की शक्ति को मानने लगी है। उत्तराखंड में योग व आयुर्वेद के क्षेत्र में बड़ी संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में आईटीए बायोटेक्नोलॉजी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता की भी काफी संभावनाएं हैं। धार्मिक, साहसिक, सांस्कृतिक, नेचर, वेलनेस, विलेज टूरिज्म के माध्यम से उत्तराखंड की पहचान बहुआयामी पर्यटन हब के तौर पर बनाई जा सकती है। प्रदेश में इन सुविधाओं से रोजगार की अवसर  भी बढें़गे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए निवेश किया जा सकता है। इनमें सड़क सुधार व सड़क सुरक्षा, रोपवे, मास रेपिड ट्रांजिट सिस्टम ,पेयजल अवस्थापना, सीवरेज, जल स्त्रोतों के पुनर्जीविकरण, जमरानी, सौंग व त्यूनी प्लासो बांध निर्माण, ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कन्वेंशन सेंटर व टिहरी को टूरिज्म डेस्टीनेशन के रूप में विकसित करना प्रमुख हैं। इस परिचर्चा कार्यक्रम में भी कई मुद्दों पर भी पक्ष रखा गया जिन पर व्यापक रूप से चर्चा की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App