उद्योग मंत्री ने सिद्ध बाबा मंदिर में नवाया शीश

By: Jun 14th, 2018 12:05 am

कंडाघाट —पर्यटन नगरी चायल में डेढ़ सौ साल पहले पटियाला के महाराजा भूपेंद्र द्वारा बनाए गए सिद्ध बाबा मंदिर में विक्रम सिंह ठाकुर उद्योग व तकनीकी शिक्षा मंत्री ने जाकर इस मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी हासिल की व साथ में मंदिर में मथा टेक आशीर्वाद प्राप्त किया। मंत्री इस मंदिर में करीब आधा घंटा रुके, इसके बाद मंत्री का काफिला वापस लौट गया।  जानकारी के अनुसार विक्रम सिंह ठाकुर उद्योग व तकनीकी शिक्षा मंत्री जो कि चायल में आयोजित तीन दिवसीय सिद्ध बाबा चायल मेले के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे ने मेले में शिरकत करने के बाद मंत्री का काफिला चायल में समुद्र तल से लगभग साढ़े सात हजार फुट की ऊंचाई पर आज से डेढ़ सौ साल पहले पटियाला के महाराजा द्वारा बनाए गए सिद्ध मंदिर में मथा टेकने के लिए पहुंचे। इस दौरान मंत्री के साथ चायल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल,  सोलन भाजपा मंडल के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, कैलाश फेडरेशन के चेयरमैन रवि मेहता, शिमला सांसद विरेंद्र कश्यप, सीरीनगर पंचायत के उपप्रधान मनीष सूद, एसडीएम कंडाघाट डा. संजीव धीमान, दुर्श मंदिर साधुपुल के प्रधान पवन ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App