ऊना में फर्जी भर्ती का भंडाफोड़

By: Jun 18th, 2018 12:20 am

रेलवे, एमईएस में नौकरी दिलाने के लिए निजी होटल में ली जा रही थी लिखित परीक्षा

ऊना – ऊना में रेलवे और मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस की भर्ती के नाम युवाओं से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है।  ठगी का शिकार हुए युवक हिमाचल, पंजाब सहित अन्य राज्यों के हैं। ठगी के इस सनसनीखेज मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने मामले में संलिप्त एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दो अन्य आरोपी  फरार हो गए हैं। इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी द्वारा हरियाणा राज्य के अन्य कुछ लोगों की भी इसमें संलिप्तता बताई है। इसके चलते पुलिस ने मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी है।  जानकारी के अनुसार रविवार को ऊना मुख्यालय पर स्थित एक निजी होटल में करीब 70 युवा रेलवे और मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा देने पहुंचे थे। करीब 50 युवा रेलवे और 20 युवाओं ने मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस की परीक्षा देनी थी।  ऊना का निजी होटल रेलवे परीक्षा केंद्र बताया गया था। वहीं, एमईएस परीक्षा का केंद्र प्राइमरी स्कूल ऊना डीसी कालोनी (दिल्ली डिवीजन) बताया गया था। परीक्षा शुरू होने पर युवाओं को ओएमआर सीट के साथ ही प्रश्न पत्र भी वितरित किए गए, लेकिन इस दौरान एक युवक से परीक्षा संचालक (आरोपी) की परीक्षा के बारे में कहासुनी हो गई। इस परीक्षा संचालक ने युवक का पेपर फाड़ दिया, जिसके चलते बात बिगड़ गई। मारपीट तक पहुंच गई। होटल में शोर मचने पर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस भी मौका पर पहुंची। पुलिस ने अनिल कुमार पुत्र राजकुमार, कपूरथला को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई कर दी गई है। उधर, इस बारे में एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने बताया कि युवाओं से ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों को भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।  शिकायतकर्ता शुभम, सन्नी कुमार, ललित कुमार, मोहित कुमार, साहिल, दिलावर (सभी निवासी पठानकोट,इंदौरा) का कहना है कि आरोपी द्वारा किसी से 10 हजार तो किसी से 50 हजार रुपये नौकरी देने के नाम लिए हैं। वहीं, परीक्षा के नाम पर भी गुमराह किया गया।  वहीं, ऊना में ललित कुमार, मोहित कुमार, भूपेंद्र सहित अन्य युवा की परीक्षा के लिए पहुंचे थे।

आरोपी बोला, मुझे हायर किया

पुलिस की पूछताछ में आरोपी अपने आप को कुरुक्षेत्र में स्थित एक निजी अकादमी का संचालक बता रहा है। आरोपी का कहना है कि उसे तो कुछ लोगों द्वारा परीक्षा के लिए हायर किया गया था। इसकी एवज में उसे हर दिन 1500 रुपएं मिलते थे। आरोपी द्वारा बताया गया है कि जिस व्यक्ति द्वारा उसे हायर किया गया था, उसका नाम जसवीर है और वह हरियाणा से संबधित है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App