एनजीओ भवन को दिलाएं जमीन

By: Jun 12th, 2018 12:05 am

ऊना —ऊना की जिला स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन बचत भवन ऊना में किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने की। वर्तमान सरकार के दौरान जेसीसी की बैठक करवाने वाला ऊना प्रदेश का पहला जिला बना है, जहां बिना किसी गुटबाजी के कर्मचारियों ने एकजुटता को प्रदर्शित करते हुए यह बैठक सफलता पूर्वक संपन्न करवाई है। उपायुक्त ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं को रखने का जेसीसी एक उचित मंच है, जिसके माध्यम से न केवल कर्मचारियों की समस्याओं को सुना जाता है बल्कि उनका यथासंभव समाधान भी किया जाता है। उन्होंने अधिकारियों को कर्मचारियों की छोटी-मोटी समस्याओं को मिल-बैठकर अपने स्तर पर ही हल करने का पूरा प्रयास करने पर बल दिया, ताकि जेसीसी की बैठक में वही मामले उठाए जाएं, जिनका विभागीय स्तर पर कोई समाधान नहीं निकलता है। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जिला में जितनी भी पेयजल योजनाएं बनी हैं उनमें शत-प्रतिशत शौचालयों का निर्माण सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने जिला के सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने प्रवास के दौरान सरकारी कार्यालयों में बने शौचालयों का निरीक्षण करें। साथ ही अंब में कृषि विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर तहसीलदार अंब को आवश्यक कार्रवाई के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नए भवनों के निर्माण कार्य करवाते समय लोगों को सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं जैसे बैठने का उचित स्थान, शौचालय की व्यवस्था, बैठक कक्ष आदि सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। उपायुक्त ने तहसीलदार अंब को अंब में एनजीओ भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला के सभी एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को जन शिकायतें सुनने के लिए उपलब्ध करवाए गए मोबाइल फोन नंबरों को सभी एसडीएम व तहसीलदार कार्यालयों के बाहर प्रदर्शित करना सुनिश्चित बनाएं, ताकि आम जनमानस को अपनी शिकायतें व समस्याएं बताने के लिए इन नंबरों की जानकारी रहे।  बैठक में ऊना में बने एनजीओ भवन को लेकर उपायुक्त ने कहा कि कर्मचारियों की सुविधा के लिए आधुनिक फर्नीचर एवं अन्य सुविधाएं जल्द उपलब्ध करवाई जाएंगी। बैठक में एएसपी अमित शर्मा, एसडीएम विनय मोदी, संजीव कुमार, सुनील वर्मा, गौरव चौधरी, सहायक आयुक्त एसके पराशर, जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, चेयरमैन भुपेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान वरिंद्र कुमार, महासचिव तारा सिंह, खंड गगरेट के प्रधान रणवीर सिंह, हरोली के दिलबाग सिंह, बंगाणा के महिंद्र सिंह राणा, अंब के हरभगवान सिंह, ऊना के पपिंद्र शर्मा, शहरी ऊना के प्रधान संजीव कुमार के अतिरिक्त जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक में एक कर्मचारी ने सहकारी सभा के सचिव की कार्यप्रणाली को सामने लाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। उन्होंने समिति की चर्चा में सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सहित अन्य अधिकारियों पर भी उनकी लाखों की जमा रकम व ब्याज वापस न देने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले में संलिप्त सचिव सहित सभी लोगों पर कार्रवाई मांगी है। वहीं अंब में कृषि विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल उठाए गए, जिसमें आरोप लगाया गया कि कृषि विभाग की भूमि पर कुछ प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर मकान बना लिए हैं। कृषि विभाग ने अभी तक कुछ कार्रवाई नहीं की है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App