एनसीसी कैडेट्स को टे्रनिंग

By: Jun 16th, 2018 12:00 am

बनीखेत- एनसीसी के तत्त्वावधान में बनीखेत के चेली कालोनी में दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कैडेट्स कैंप कमांडर कर्नल सैमसन बैंस के नेतृत्त्व में विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया व विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। वरिष्ठ कैडेट्स की फायरिंग में राजकीय महाविद्यालय चंबा के खेम राज व कनिष्ठ वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के नीरज ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा कैडेट्स ने परेड मैदान में खूब पसीना बहाते हुए ड्रिल के गुर सीखे। कैंप के सातवें दिन ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वालीबालप्रतियोगिता में जमा दो स्कूल तीसा ने प्रथम व खणी स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया। दौड़ में सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा के कैडेट्स ने बाजी मारी। वरिष्ठ वर्ग की 100 मीटर दौड़ में राजकीय स्नातोकर कालेज देहरी के प्रतिभागियों का दबदबा रहा। इसके अलावा समूहगान प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा ने प्रथम व बनीखेत स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि एकल गान में वरिष्ठ वर्ग में देहरी कालेज प्रथम और चंबा कालेज दूसरे स्थान पर रहा। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी नीरज भारद्वाज, नरेंद्र राणा, विनोद कुमार, सूबेदार होम बहादुर गुरुंग, नायब सूबेदार सुरेंद्र कुमार, हवलदार अमित थापा, रामकाजी, अर्जुन कुमार, बुद्धि प्रसाद, गिरि प्रसाद, नायक जसबीर सिंह, राजेश कुमार व मदन लाल मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App