एमबीबीएस-बीडीएस काउंसिलिंग आज से

By: Jun 29th, 2018 12:01 am

शिमला— प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस-बीडीएस के लिए काउंसिलिंग शुक्रवार से होगी। शुक्रवार को संयुक्त मैरिट सामान्य वर्ग व आरक्षित एक से 150 रैंक और वार्ड ऑफ एक्ससर्विसमैन के एक से 77 और वार्ड ऑफ डिफेंस पर्सनल एक से 51 के दिव्यांग वर्ग के लिए एक से 13 रैंक की काउंसिलिंग होगी। आईजीएमसी, टीएमसी में 100-100, लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज मंडी में 100, राधा कृष्णन गवर्नमेंट मेडिकल कालेज हमीरपुर 100, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज चंबा 100, वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन 100, एमएमएमसी सोलन निजी संस्थान 150 सीटें भरी जाएंगी। डेंटल कालेजों में गवर्नमेंट कालेज शिमला में 60 सीटें, हिमाचल इंस्टीच्यूट ऑफ डेंटल साइंस पांवटा साहिब निजी 100 सीटें, डेंटल कालेज सुंदरनगर निजी संस्थान 60 सीटें, भूजिया डेंटल कालेज नालागढ़ निजी संस्थान 60 सीटें, एमएन डीएवी डेंटल कालेज सोलन निजी संस्थान की 60 सीटों के लिए करवाई जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App