एलआर संस्थान में नए कोर्स शुरू

By: Jun 12th, 2018 12:05 am

 सोलन —प्रदेश के जाने-माने शिक्षण संस्थान एलआर ग्रुप आफ इंस्टीच्यूट में इस वर्ष से इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी व पोलीटेक्निक कोर्सेज आरंभ हो गए हैं। इन कोर्सेज के लिए संस्थान को मान्यता प्राप्त हो गई है। संस्थान के निदेशक डा. आरबी शर्मा ने बताया कि यह हम सभी के लिए खुशी की बात है कि एआईसीटीई ने बीटेक इन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के लिए अनुमति प्रदान कर दी है और यह हिमाचल प्रदेश विवि से मान्यता प्राप्त है। इसके अलावा पोलीटेक्निक कोर्स को भी एआईसीटीई व एचपीटीएसवी से मान्यता मिली है। उन्होंने आशा जताई की जल्द ही संस्थान में अन्य नए कोर्स भी आरंभ हो जाएंगे। इन कोर्सेज की अनुमति प्रदान करने के लिए संस्थान की चेयरपर्सन डा. लोकेश भारती ने सरकारी व अन्य सभी संबंधित अथॉरिटीज का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि संस्थान के आधारभूत ढांचे व संकाय सदस्यों की योग्यता को देखते हुए नए कोर्सेज आरंभ करने की अनुमति मिली है।  उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा जल्द से जल्द इन नए कोर्सेज को आरंभ कर दिया जाएगा। डा. भारती ने कहा कि एलआर संस्थान विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्रतिबद्ध है। संस्थान द्वारा किसी भी स्थिति में शैक्षणिक स्तर के साथ समझौता नहीं किया जाता है। परिणामस्वरूप आज एलआर के छात्र देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कई नामी कंपनियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य 100 फीसदी प्लेसमेंट का लक्ष्य हासिल करना है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने में अभी तक हम कामयाब रहे हैं। हाल ही में कई नामी कंपनियों में कैंपस प्लेसमेंट के तहत संस्थान के छात्रों को नौकरी प्रदान की है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App