कफोटा में दबोचा फर्जी डाक्टर

By: Jun 28th, 2018 12:01 am

स्वास्थ्य विभाग ने बिना लाइसेंस चल रहा क्लीनिक करवाया बंद

पांवटा साहिब— पांवटा साहिब उपमंडल के गिरिपार ग्रामीण क्षेत्रों मे कुछ फर्जी डाक्टर बैखोफ अपना धंधा चलाए हुए हैं।  ऐसा ही एक मामला गिरिपार क्षेत्र के कफोटा में उस समय देखने को मिला जब स्वास्थ्य विभाग ने यहां पर एक क्लीनिक चला रहे कथित डाक्टर के क्लीनिक पर दबिश दी। बीएमओ राजपुर डा. उदय ठाकुर अपनी टीम के साथ कफोटा पंहुचे और झोलाछाप डाक्टर के क्लीनिक पर दबिश दी। जांच के बाद पाया गया कि उक्त डाक्टर फर्जी है। उसके पास न तो क्लीनिक चलाने का कोई लाइसेंस है और न ही कोई डाक्टर की डिग्री, जबकि उसने अपने क्लीनिक के बाहर बीएमएस का बोर्ड लगाया हुआ है। क्षेत्र की भोली भाली जनता उसे डाक्टर समझकर उससे उपचार करवा रही थी,लेकिन किसे पता था कि उक्त डाक्टर फर्जी है। उक्त कथित डाक्टर के यहां जब दबिश दी गई, तब भी वह किसी मरीज को देख रहा था। बीएमओ राजपुर डा. उदय ठाकुर ने बताया कि जांच के बाद पता चला कि क्लीनिक अवैध तरीके से चलाया जा रहा है। झोलाछाप डाक्टर न तो अपनी डिग्री दिखा पाया और न ही क्लीनिक का लाइसेंस। वह एंटीबायोटिक दवाइयां भी बेचता था, जबकि वह खुद को आर्युर्वेदिक डाक्टर कहता था, जिसके बाद उसके क्लीनिक को बंद करवा दिया गया है। गौर हो कि उक्त फर्जी  डाक्टर की शिकायत व्यापार मंडल कफोटा ने विभाग से की थी। जिसके बाद एमओएच सिरमौर ने भी उक्त चिकित्सक को चेतावनी देते हुए कागज कार्यालय पहुंचाने को कहा था, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी वह कागज जमा नही करवा रहा था, जिसके बाद विभाग की यह कार्रवाई हुई। इसके साथ ही विभाग ने जामना रोड़ पर भी एक केमिस्ट की दुकान पर छापा मारा। वहां पर भी क्लीनिक चलाया जा रहा था। उसे भी फिलहाल चेतावनी देकर छोड़ दिया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App