कर्मचारी चयन आयोग ने तय की परीक्षा तिथियां

By: Jun 1st, 2018 12:01 am

हमीरपुर — हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने आठ विभिन्न श्रेणियों में पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा की तिथियां घोषित की हैं। इनकी समयासारिणी भी तय की गई है। आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने बताया कि पोस्ट कोड-632 टीजीटी (नॉन मेडिकल) की लिखित परीक्षा सभी जिला मुख्यालयों पर आठ जुलाई को सुबह के सत्र में होगी। वहीं पोस्ट कोड-633 (मेडिकल) की लिखित परीक्षा आठ जुलाई को शाम के सत्र में होगी। पोस्ट कोड-487 ड्राफ्ट्समैन की लिखित परीक्षा हमीरपुर में 10 जुलाई को होगी। सर्वेयर पोस्ट कोड-630 की परीक्षा शाम के सत्र में होगी। भाषा अध्यापक पोस्ट कोड- 636 की लिखित परीक्षा जिला मुख्यालयों पर 14 जुलाई को सुबह व ड्राइंग मास्टर पोस्ट कोड-637 की परीक्षा 14 जुलाई को शाम के सत्र में होगी। लाइनमैन पोस्ट कोड-609 की लिखित परीक्षा जिला मुख्यालयों पर 15 जुलाई को सुबह व सब-स्टेशन अटेंडेंट पोस्ट कोड-610 की लिखित परीक्षा 15 जुलाई को शाम के सत्र में होगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को रोल नंबर आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा 15 दिन पहले उपलब्ध करवाई जाएगी। रोल नंबर व परीक्षा केद्र की जानकारी मोबाइल फोन पर भी एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App