कसोल में 48 होटल डिफाल्टर

By: Jun 20th, 2018 12:15 am

प्रशासन ने सौंपी रिपोर्ट, हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई

मनाली— हाई कोर्ट के आदेशों पर हो रही कसोल के होटल संचालकों पर कार्रवाई के मामले में आज सुनवाई होनी है। प्रशासन की जांच कमेटी ने होटलों के निरीक्षण के दौरान करीब 48 होटल संचालकों को डिफाल्टर पाया है और इन होटल संचालकों ने किसी न किसी तरह नियमों को ताक पर रख होटलों का निर्माण किया है। जानकारी के अनुसार कसोल-मणिकर्ण के होटल इकाइयों की जांच को लेकर जहां हाई कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए प्रशासन से जल्द से जल्द इनका ब्यौरा मांगा है, वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न विभागों के सदस्य वाली जांच कमेटी ने हर पहलू से यहां के होटलों की जांच की है। एक तरफ जहां राजस्व विभाग के अधिकारियों ने अपनी जमीन के रिकार्ड के अनुसार इन होटलों की पैमाइश करवाई है, वहीं वन विभाग ने भी अपने रिकार्ड के मुताबिक वहां जांच की है। ऐसे में करीब एक माह के भीतर ही मणिकर्ण व कसोल के होटलों की पैमाइश के दौर को युद्ध स्तर पर अंजाम दिया गया है और इसकी रिपोर्ट उच्च न्यायालय में पेश की गई है। जांच कमेटी के सूत्र बताते है कि प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट में 48 होटल संचालकों को डिफाल्टर पाया है।  ऐसे में बुधवार को  उच्च न्यायालय में मामले पर होने वाली सुनवाई पर सभी की नजर है। प्रशासन द्वारा कोर्ट को सौंपी गई रिपोर्ट में जहां डिफाल्टरों का आंकड़ा सपष्ट तौर पर दिया गया है, वहीं समर सीजन के बीच अब न्यायालय का अगला कदम क्या होगा इस पर भी सबकी नजर बनी हुई है। एसडीएम कुल्लू डा. अमित गुलेरिया की अध्यक्षता में की गई कसोल-मणिकर्ण के होटलों की जांच में अब तक न्यायालय के आदेशों के अनुसार कुछ होटल संचालकों पर कार्रवाई भी की जा चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App