कसौली में अवैध होटल गिरेंगे

By: Jun 1st, 2018 12:05 am

 कसौली —सुप्रीम कोर्ट से मिली अतिरिक्त समय सीमा में भी कसौली के होटलों का अवैध निर्माण गिराना सोलन जिला प्रशासन के लिए गले की फांस बनता जा रहा है। कोर्ट की फटकार से बचने के लिए अब प्रशासन ने सबसे मुश्किल छह होटल के अवैध निर्माण को गिराने का काम पहली जून को नीलाम करने का निणर्य लिया है। प्रशासन धर्मपुर के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में 11 बजे नीलामी की शुरुआत करेगा। जिसका नेतृत्व एसडीएम सोलन करेंगे। गुरुवार को एसडीएम कार्यालय सोलन में इस नीलामी को लेकर एक अहम बैठक की गई। जिसमें एसडीएम सहित टीसीपी, पॉल्युशन, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में अवैध निर्माण को जल्द गिराए जाने पर चर्चा हुई।  गौरतलब है कि अब तक चार होटलों में अवैध निर्माण को पुरी तरह से हटा लिया गया है। प्रशासन छह होटलों के अवैध निर्माण हटाने की नीलामी कर रही है, जबकि तीन होटलों ने स्वयं अवैध निर्माण हटाने का काम पिछले काफी दिनों से जारी रखा है। इन्हें प्रशासन की ओर से चार हफ्तों की ही मोहलत दी गई है। एसडीएम आशुतोष गर्ग ने कहा कि शुक्रवार को धर्मपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में 11 बजे ऑक्शन रखी गई है, जिसमें अवैध निर्माण हटाने के लिए ठेकेदार मौके पर ही आवेदन करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक समय सीमा को भी निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों को भी इस दौरान कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों से भी बातचीत की गई है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App