कार्ड बदल उड़ाए साढ़े तीन लाख

By: Jun 23rd, 2018 12:01 am

सुंदरनगर में महिला के साथ ठगी, खाता खाली देख उड़े होश

सुंदरनगर — स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बीएसएल कालोनी सुंदरनगर के एक उपभोक्ता के खाते से एटीएम कार्ड बदलकर साढे़ तीन लाख रुपए की ठगी की। ठगी की शिकार हुई निशा कुमारी ने इस संदर्भ में पुलिस को लिखित तौर पर शिकायत की है और पासबुक की छायाप्रति भी शिकायत पत्र के साथ संलग्न की है। पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार निशा कुमारी पत्नी सोम कृष्ण निवासी सेरड डाकघर स्यांजी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी ने शिकायत में बताया है कि 13 मई 2018 को वह बहन के साथ राज्य सहकारी बैंक सीमित नेरचौक के एटीएम से पैसे निकलने गई, उसी समय एक अज्ञात आदमी एटीएम के अंदर आया और सहानुभूति दिखाकर मेरा एटीएम इस्तेमाल करने लगा और महिला द्वारा 13 मई, 2018 को 2000 रुपए ही निकाले, लेकिन उस आदमी ने कब महिला का एटीएम कार्ड बदल लिया और खाते में जमा सारा पैसा एक महीने में ही निकाल लिया। इस बात का पता तक एक माह बाद तब चला, जब वह बैंक में पैसे निकालने गई, तो सारा पैसा खाते से निकाल लिया गया था। उसने बताया कि मेरे बचत खाते की पूरी ट्रांजेक्शन की स्टेटमेंट शिकायत पत्र के साथ संलग्न है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि उस व्यक्ति का पता लगाया जाए और निकाले गया पैसा वापस लाया जाए। मामले में हैड कांस्टेबल विकास कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक मंडी गुरुदेव शर्मा से भी मांग की है कि वह पुलिस थाना के अधिकारियों को निर्देश दें। डिप्टी एसपी तरनजीत सिंह का कहना है कि जिस जांच अधिकारी की इस मामले में ड्यूटी लगाई गई है, उससे जल्द ही रिपोर्ट तलब की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App