कालेधन पर घिरी मोदी सरकार

By: Jun 30th, 2018 12:10 am

स्विस बैंकों में बढ़ा भारतीयों का पैसा : कांग्रेस के साथ सुब्रह्मण्यम स्वामी ने भी खोला मोर्चा

नई दिल्ली— 2014 चुनाव से पहले कालाधन के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरने वाली भाजपा अब खुद भी स्विस बैंकों में धन जमा किए जाने को लेकर सुर्खियों में आ गई है। स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक के आंकड़ों में भारतीयों का स्विस बैंकों में जमा धन 50 फीसदी बढ़ने की रिपोर्ट सामने आने के बाद मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है, इसी के साथ अब घर से भी वार हुआ है। भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने इसको लेकर वित्त मंत्रालय में सचिव हसमुख अधिया पर सीधा हमला बोला है। शुक्रवार सुबह ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि वित्त सचिव अधिया के लिए एक बड़ी कामयाबी। एक तरफ पूरी दुनिया का स्विस बैंक में डिपोजिट सिर्फ तीन फीसदी बढ़ा है, तो वहीं भारतीयों का 50 फीसदी बढ़ गया है। उन्होंने लिखा कि अधिया इससे भी ज्यादा मैनेज कर सकते थे, अगर राजेश्वर (ईडी अफसर) बीच में न आते। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब स्वामी ने अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लिया हो। इससे पहले भी वह अरुण जेटली के कई फैसलों पर सवाल उठा चुके हैं और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से खुद को वित्त मंत्री बनाने की बात करते रहे हैं। स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारतीयों का स्विस बैंकों में जमा धन 50 फीसदी बढ़ गया है। हालांकि इसी आंकड़े के मुताबिक पाकिस्तान में 2017 में स्विस बैंकों में काला धन 21 फीसदी कम हुआ है। विदेशों में जमा कालेधन पर इजाफे की खबरों को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘अच्छे दिन जुमले बन गए।’ पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी, भारत का रुपया तो कमजोर होकर एक डालर के मुकाबले 69.10 हो गया। वादा था एक डालर 40 रुपए करने का। उन्होंने कहा कि स्विस बैंकों में काला धन 50 फीसदी बढ़कर 7000 करोड़ रुपए हुआ। वादा था विदेशी बैंकों से 100 दिनों में 80 लाख करोड़ रुपए वापस लाने का। सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा कि ‘जुमले बने अच्छे दिन, कहां गए वे सच्चे दिन?’

क्या हुआ तेरा वादा…

नई दिल्ली — कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि 2014 में उन्होंने (मोदी ने) कहा कि मैं स्विस बैंकों में जमा कालाधन लाऊंगा और हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपए डालूंगा। 2016 में उन्होंने कहा कि नोटबंदी से भारत कालेधन से मुक्त हो जाएगा। 2018 में वह (प्रधानमंत्री) कहते हैं कि स्विस बैंकों में बढ़ा धन सफेद है। स्विस बैंकों में कोई कालाधन नहीं है। प्रधानमंत्री जी! कालाधन वापस लाने के वादे का क्या हुआ…?

सारा जमा धन काला नहीं

नई दिल्ली — केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि यह अनुमान लगाना कि स्विस बैंक में जमा सारा धन कालाधन है, गलत है। स्विस बैंक में भारतीयों का धन बढ़ने पर हो रहे हमले के बीच श्री जेटली ने एक ब्लाग में विपक्षी दलों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वे सभी गलत सूचना आधारित अभियान चला रहे हैं। यह अनुमान लगाना कि सारी जमा राशि कर चोरी की है, स्विट्जरलैंड में सिर्फ अवैध जमा होता है, यह एक दशक पहले होता था और अब इस तरह का अनुमान लगाना गलत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App