कूहल बंद…खेत बंजर

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

सलूणी —उपमंडल की संलदरी नाला- जूंड सिंचाई कूहल के पिछले दस वर्षो से बंद होने से तीन पंचायतों के किसानों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। सिंचाई कूहल में पानी की आपूर्ति न होने से किसान बेमौसमी सब्जियों व धान की फसल की पैदावार नहीं कर पा रहे हैं। अरसा बीत जाने के बाद भी आईपीएच विभाग की ओर से इस सिंचाई कूहल के मुरम्मत कार्य को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। संलदरी नाला- जूंड सिंचाई कूहल का निर्माण कार्य वर्ष 1969 में किया गया था। इस सिंचाई कूहल से सेरी, मांझली व ठाकरी मटटी पंचायत के करीब बारह सौ परिवार को लाभ मिल रहा था। मगर दस वर्ष पहले सिंचाई कूहल के बंद हो जाने से किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों में बीडीसी मेंबर पवन शर्मा, अवनेश, हंसराज, चंद्रकला, निधिया राम, रसीला राम, मुस्तफा, बशीर मोहम्मद, मरीद मोहम्मद, अमरो राम, चनालू राम, जरमो राम व अमर चंद आदि ने बताया कि वे पिछले काफी अरसे से सिंचाई कूहल की मरम्मत कार्य की मांग उठा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि सिंचाई कूहल में पानी की आपूर्ति ठप होने से वे बेमौसमी सब्जियां की पैदावार व धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं। जिससे तीन पंचायतों के किसानों की आर्थिकी प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने आईपीएच से जल्द कूहल की मरम्मत करवाकर पानी छोड़ने की गुहार लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App