कृष्णगढ़ में तूफान से घरों की छतें उड़ी

By: Jun 3rd, 2018 12:05 am

चंडी – क्षेत्र में आए भयंकर तूफान व तेज हवाओं ने कृष्णगढ़  के एक दर्जन घरों व स्कूलों की छतों को उखाड़ फेंक दिया। तूफान व तेज आंधी इतनी भयंकर थी कि लोग चाह कर भी अपने घरों की छतों को उड़ने से बचा नहीं पाए और देखते ही देखते पल भर में बेघर हो गए। कृष्णगढ़ में तूफान से आठ घरों व एक निजी स्कूल की छत को नुकसान हुआ है। यह नुकसान लगभग 20 से 22 लाख तक बताया जा रहा है। कृष्णगढ़ उपतहसील के नायब तहसीलदार बसंत राम ठाकुर ने बताया कि तूफान से अरुण सेन, सतपाल, पुष्पा, आत्माराम, कृष्णलाल, मान सिंह, भगतराम व टैगोर वन स्थली पब्लिक स्कूल की छत क्षतिग्रस्त हुई है। इसके अलावा गीताराम, जगदीश व विमला देवी के घरों की छतें भी क्षतिग्रस्त हुई है। सब तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी पटवार सर्किलों के अधिकारियों को शीघ्र नुकसान का प्राकलन करने के आदेश दिए गए हैं व तूफान से हुए नुकसान की रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जाएगी। उधर, प्रधान रामनाथ वशिष्ठ व उपप्रधान पवन कुमार ने घर-घर जाकर मौके का जायजा लिया व शीघ्र राहत प्रदान करने का आश्वासन दिया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App