क्षेत्रीय अस्पताल में फार्मासिस्ट को हार्ट अटैक

By: Jun 30th, 2018 12:05 am

हमीरपुर  —क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में तैनात एक फार्मासिस्ट की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई।  अचानक हृदयघात होने से व्यक्ति कुर्सी पर ही मौत की नींद सो गया। जब पता लगा, तो अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। पता लगते ही डाक्टर मौके पर पहुंचे। तुरंत प्रभाव से उपचार देने की कवायद शुरू हुई, लेकिन तब तक प्राण शरीर को छोड़ चुके थे। फार्मासिस्ट की मौत का पता चलते ही अस्पताल में मातम पसर गया। वहीं, चीख पुकार शुरू हो गई। जीवन बचाने वाले डाक्टरों के बीच होकर भी कर्मचारी की जिंदगी नहीं बच सकी। बाद में इसकी सूचना परिजनों को दी गई। अस्पताल में आए परिजनों की चीख पुकार से पूरा अस्पताल मातम में तबदील हो गया। शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। जानकारी के अनुसार डिडवीं टिक्कर का अरुण शर्मा हमीरपुर अस्पताल में फार्मासिस्ट था। हाल ही में इनकी ज्वाइनिंग हमीरपुर हुई थी। इससे पहले यह मैड़ पीएचसी में तैनात था। सुबह ठीक-ठाक घर से ड्यूटी पर पहुंचने के बाद अचानक अपनी कुर्सी पर ही हार्ट अटैक हो गया। हृदयघात होते ही अरुण की सांसे थम गई। हरकत न होता देख ,जब अस्पताल के कर्मचारियों ने देखा, तो उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद चिकित्सक मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान इसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अरुण की बेटी की शादी जुलाई महीने में है। शादी को लेकर भी अरुण शर्मा तैयारियों में जुटे थे। बेटी की शादी की खुशियां मनाने के लिए परिवार काफी उत्साहित था। शादी से पहले ही खुशियां मातम में बदल गई हैं। सीएमओ हमीरपुर सावित्री कटवाल ने बताया कि हाल ही में अरुण शर्मा ने हमीरपुर में ज्वाइन किया था। हृदयगति रुकने से इनकी मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App