गंगथ दंगल में 150 महिला पहलवान दिखाएंगी दम

By: Jun 3rd, 2018 12:05 am

गंगथ— कांगड़ा जिला के नूरपुर उपमंडल के गंगथ में श्रीबाबा क्यालू तीन दिवसीय महादंगल रविवार से शुरू होगा। प्रदेश के सबसे बड़े महादंगल में रविवार को देश भर के नामी 14 महिला अखाड़ों से लगभग डेढ़ सौ महिला पहलवान दंगल की शोभा बढ़ाएंगी, जिनको पांच लाख रुपए नकद इनाम के अलावा पीतल के बरतन व विजेता महिला पहलवान को मोटरसाइकिल दी जाएगी। दंगल के दूसरे दिन हिमाचली पहलवानों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा, जिसमें ‘गंगथ कुमार’ के इनाम से हिमाचली प्रथम पहलवान घोषित किया जाएगा। तीसरे दिन देश भर के आमंत्रित अखाड़ों के पहलवान दमखम दिखा सकेंगे। गौरतलब है कि इस महापर्व में श्रद्धालुओं के श्रद्धादान से लाखों रुपए के पीतल के बरतन-बल्टोहियां, गागरें,  बाल्टियां व लाखों की नकदी चढ़ाई जाती है। इस बार प्रथम झंडी टै्रक्टर, दूसरी झंडी आल्टो कार व इसके अलावा छह मोटरसाइकिल, 120 पीतल की बल्टोहीयां, 1000 गागर व हजारों पीतल के बरतन श्रद्धादान में दिए गए हैं। महादंगल के प्रथम दिन जहां स्थानीय विधायक रीता धीमान कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी, वहीं समापन नूरपुर विधायक राकेश पठानिया करेंगे। हितेश काला, रितेश खली, जस्सा, हुड्डो, कमलजीत व अजय जैसे नामी पहलवान महादंगल में दम दिखाएंगे, वहीं ओलंपिक विजेता ‘योगेश्वर दत्त’ महादंगल की शोभा बढ़ाएंगे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App