चंबा में ‘तू कर्म किए जा’

By: Jun 28th, 2018 12:01 am

सम्मेलन में यूपी- हरियाणा पंजाब से भी पहुंचे कवि

 चंबा— भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से बचत भवन परिसर में राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान सहायक आयुक्त रम्या चौहान ने अपनी कविता ‘तू कर्म किए जा’ पढ़कर सबको भाव-विभोर कर दिया। इस कवि सम्मेलन में हिमाचल के अलावा हरियाणा व दिल्ली के कवियों ने भी कविता पाठ किया। कवि सम्मेलन में डीसी हरिकेश मीणा ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई, जबकि अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री गोविंद परानडे व संस्कृति एवं भाषा अकादमी हिमाचल की सदस्य डा. रीता सिंह विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं। जिला भाषा अधिकारी सुरेश राणा ने मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन गवर्नमेंट पीजी कालेज चंबा के प्रोफेसर प्रशांत रमण रवि ने किया। कवि सम्मेलन में चंबा और देश के विभिन्न प्रदेशों से आए कवियों में उत्तर प्रदेश के देवेंद्र कुमार, दिल्ली की पूर्णिमा अग्रवाल व हरियाणा के मनोज के अलावा चंबा के कवि शरत शर्मा, भूपेंद्र जसरोटिया, सोमी भुव्वेटा, अशोक दर्द, केवल सिंह भारती, केएस प्रेमी, उज्ज्वल कटोच, एमआर भाटिया, मनोज शास्त्री, उमेश कुमार ठाकुर, टीसी सावन, दुर्गेश कुकरेजा व अनूप आर्य ने अपनी कविताओं और शायरी से सबको रोमांचित कर दिया। इस दौरान भू-अर्जन अधिकारी विजय कुमार ने ‘वीर रस से लबरेज कविता का पाठ किया। कार्यक्रम में ब्रजभाषा, चंबियाली और हिंदी कविताओं की गूंज के साथ-साथ उर्दू शायरी भी गूंजती रही। इस मौके पर पीजी कालेज चंबा के प्रोफेसर शिवदयाल और सलूणी कालेज के परविंद्र भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App