चंबा में सीमेंट फैक्टरी की नींव इसी साल

By: Jun 1st, 2018 12:10 am

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणा, जिला मुख्यालय पर खुलेगा पासपोर्ट कार्यालय

चंबा, चुराह— सिकरीधार सीमेंट कारखाने की स्थापना को लेकर सरकार ने कदमताल आरंभ कर दी है और आला अधिकारियों को जल्द औपचारिकताएं पूरी करने को कह दिया गया है। दिसंबर से पहले सीमेंट कारखाने की आधारशिला रख दी जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चौगान नंबर दो में आयोजित जनसभा में कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही चंबा जिला मुख्यालय में पासपोर्ट कार्यालय की स्थापना की जाएगी। इस कार्यालय के खुलने से जिला के लोगों को पासपोर्ट बनाने के लिए पालमपुर व शिमला के चक्कर नहीं काटने पडे़ंगे। जिला में पर्यटन की संभावनाओं के दोहन हेतु हेलिटैक्सी सेवा भी जल्द शुरू करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने अगाहर में पशु चिकित्सालय खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल्द ही चंबा शहर के सुल्तानपुर कस्बे को सीवरेज सुविधा से जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने चंबा शहर के सौंदर्यीकरण के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा भी की। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने चार करोड़ के जुम्महार मार्ग के विस्तारीकरण और क्रैश बेरिकेट्स व कोलतार बिछाने, पांच करोड़ के लुड्डू-बाट कोलतार कार्य का भूमि पूजन किया। इसके बाद करियां में पुल और सीआईडी विभाग के आवासीय व कार्यालय परिसर का नींव पत्थर भी रखा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने चुराह हल्के में भी करोड़ों रुपए की योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुराह क्षेत्र को आज पुरानी राहों से तथा नई राहें-नई मंजिलें जैसी नई योजनाओं के अंतर्गत पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। उन्होंने तीसा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने की घोषणा की। उन्होंने 50 बिस्तरों के तीसा अस्पताल को 100 बिस्तरों के स्तरोन्नयन की भी घोषणा की तथा निकट भविष्य में तीसा में आईपीएच मंडल खोला जाएगा। इसके अलावा सीएम ने गुरुवार को जिला करोड़ों की सौगातें दीं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App