चरैण स्कूल में मांगा जेबीटी शिक्षक

By: Jun 4th, 2018 12:05 am

शिमला  —जिला शिमला के शिक्षा खंड मशोबरा के तहत प्राइमरी स्कूल चरैण में बीते दो माह से कोई जेबीटी शिक्षक नहीं है। हालांकि स्कूल में जेबीटी के पद पर एक शिक्षिका की तैनाती तो की गई है, लेकिन शिक्षिका ने भी अपना डेपुटेशन छह माह के लिए लगा लिया है। इससे स्कूल में पढ़ रहे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। अब इस मामले में स्कूल प्रबंधन कमेटी ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांग उठाई है कि स्कूल में जेबीटी शिक्षक का पद भरा जाए। एसएमसी प्रधान नेक चंद वर्मा का कहना है कि एसएमसी के सभी सदस्यों द्वारा इस मामले को उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा शिमला के समक्ष भी रखा गया है, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। स्कूल में पढ़ने वाले 20 विद्यार्थियों का भविष्य जेबीटी शिक्षक न होने के कारण अंधकारमय होता जा रहा है। स्थानीय लोगों और एसएमसी के सदस्यों में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के नकारात्मक रवैये पर भारी रोष है। अब हारकर एसएमसी द्वारा इसकी शिकायत शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री को की गई है। साथ ही एसएमसी ने यह भी कहा है कि अगर जल्द से जल्द उक्त पाठशाला में कोई शिक्षक नहीं आता है तो अभिभावकों को मजबूरन अपने बच्चे किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने पड़ेंगे, जो कि शिक्षा विभाग के लिए र्श्म की बात होगी। नेक चंद वर्मा ने कहा कि एसएमसी के सदस्यों व स्थानीय लोगों को पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री इस मामले पर शीघ्र अतिशीघ्र कार्रवाई करेंगे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App