चार जगह बादल फटा

By: Jun 2nd, 2018 12:02 am

उत्तराखंड में मौसम की मार, घरों में घुसा मलबा, गोशालाएं जमींदोज

देहरादून— उत्तराखंड में एक बार फिर प्रकृति ने अपना विकराल रूप दिखाया है। शुक्रवार शाम उत्तराखंड में उत्तरकाशी, टिहरी समेत चार जगह बादल फटा है, जिसके बाद मौसम विभाग ने अगले 36 घंटे के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। हालात को देखते हुए उत्तराखंड में मौजूद आईटीबीपी को अलर्ट पर रखा गया है। उत्तरकाशी, टिहरी के अलावा पौड़ी और बालाकोट भी बादल फटा है। इन इलाकों में एसडीआरएफ की टीम को रवाना कर दिया गया है। पिथौरागढ़ और बेतालघाट में बादल फटने से लोगों के घरों और दुकानों में मलबा घुस गया, वहीं पौड़ी में भी बादल फटने से गौशालाएं दब गई। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि बादल फटने से कोई जान का कोई नुकसान नही पहुंचा है, लेकिन इससे लोगों के घरों में काफी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में पहली जून से सात जून तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. विभाग ने इसका अनुमान भी जारी की दिया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड में प्री-मानसून की बारिश का आगाज हो चुका है। उन्होंने बताया कि पहली और दो जून को पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है।

उत्तर भारत में धूल भरी आंधी

नई दिल्ली — दिल्ली-एनसीआर एक बार फिर धूल भरी आंधी के साथ बारिश की चपेट में है। दिल्ली के करीबी राज्यों राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान और बारिश से जनजीवन प्रभावित है। दिल्ली और एनसीआर के साथ हिसार, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र और करनाल में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। पंजाब के भी कुछ हिस्सों से आंधी की खबर है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App