चौपाल में वालीबाल होस्टल

By: Jun 3rd, 2018 12:05 am

चौपाल  – परिवहन एवं वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने चौपाल में चल रही 44वीं उतर भारत शहीद हरिसिंह मेमोरियल खेलकूद प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर घोषणाओं की झड़ी लगा दी। क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही वॉलीबॉल होस्टल खोलने की मांग को पूरा किया, इसके अतिरिक्त बस स्टैंड चौपाल की जर्जर हालत में पड़े भवन को डिस्मेंटल कर नया भवन बनाने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त स्टेज वेटिंग रूम का शिलान्यास किया और 25 लाख देने की घोषणा की, चौपाल में कबड्डी फील्ड बनाने के लिए 3 लाख रुपए।आयोजक कमेटी चौपाल की कबड्डी मैट की मांग को पूरा करने की घोषणा की। चौपाल की चम्बी में फॉरेस्ट रेस्ट हाउस बनाने के लिए 20 लाख व चौपाल रेस्ट हाउस की दशा सुधारने के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की। इसके साथ-साथ नेरवा में बस स्टैंड की भव्य इमारत बनाने की लोगो की मांग को पूरा किया। इससे पूर्व मंत्री का कार्यक्त्रम स्थल में पँहुचने पर आयोजक समिति व स्थस्नीय जनता ने ढोल नगाड़ों से स्वागत किया।  उधर, विधायक चौपाल बलवीर सिंह वर्मा ने भी उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ईमानदार और कर्मठ मुख्यमंत्री बने है, जिनकी रहनुमाई में प्रदेश आने वाले पांच वर्षों में चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर होगा। विधायक विधायक वर्मा ने कहा कि पूर्व सरकार ने चौपाल ही नहीं पूरे प्रदेश के साथ धोखा किया है, जितनी भी घोषणाएं पूर्व सरकार के कार्यकाल में हुई उनमें से अधिकतर घोषणाएं अभी तक भी पूरी नहीं हुई है । इस अवसर पर स्पोर्ट्स क्लब चौपाल के अध्यक्ष रजनीश किमटा, भाजपा मंडल चौपाल के अध्यक्ष मंगतराम शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्षा रमला रानटा, चौपाल युवा मोर्चा अध्यक्ष रीटू श्टाइक, जिला भाजपा उपाध्यक्ष विनोद झगटा, काकू ठाकुर, महासचिव प्रताप शर्मा,  वीरेंद्र वर्मा लाइक राम शर्मा व्यापार मंडल चौपाल के अध्यक्ष राजेश चंदेल,  निशु चंदेल  रोशन कीमटा, प्रधान परिषद चौपाल के अध्यक्ष एल0,एस0पोटन, बीडीसी चैयरमेन प्रकाश डोगरा, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवम समाजसेवी देवदत्त शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत चांजु-चौपाल उषा गाज़टा, रजनी ठाकुर, नगर पंचायत चौपाल की उपाध्यक्षा सुदर्शना ठाकुर,राजेश शर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी और विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App