छत गिरने से कार-सोलर गीजर टूटा

By: Jun 3rd, 2018 12:05 am

बिझड़ी  – शुक्रवार को तेज अंधड़ के चलते बड़सर में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार मैहरे में बीएड कालेज की टीननुमा छत उड़ गई। इससे अशोक कुमार के भवन पर लगा सोलर गीजर टूट गया तथा आंगन में खड़ी कार भी टूट गई। कालेज प्रबंधक की कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पथलयार में आम का पेड़ उखड़ गया तथा सड़क किनारे खड़े ट्राले पर गिर गया। इससे ट्राला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। खज्जियां गांव में जगत राम के मकान की छत गिर गई। पेड़ों के गिरने से अधिकतर संपर्क सड़क मार्ग बंद हो गए, लेकिन दूसरे दिन पेड़ों को हटाकर सभी सड़कों को खुलवा दिया गया। बिजली आपूर्ति को बहाल करने में अभी समय लग सकता है। अधिशाषी अभिंयता विद्युत बोर्ड बड़सर सुरेश पटियाल ने बताया कि विद्युत लाइनों पर पेड़ों के गिरने से कई पोल टूट गए हैं। बड़सर एसडीएम विशाल शर्मा का कहना है कि तूफान के कारण बड़सर में लाखों का नुकसान हुआ है। उन्होंने पटवारी को नुकसान की रिपोर्ट लाने के निर्देश दिए हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App