जर्मन मेहमानों से बच्चों संग लगाए ठुमके

By: Jun 14th, 2018 12:05 am

डरोह —रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना में जर्मन डे  बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया । इस समारोह में जर्मनी से आए  इंगे ओउम व हॉलगर ओउम  ने बतौर मुख्यातिथि  शिरकत की।   रेनबो वर्ल्ड स्कूल की अध्यक्ष डा.छवि कश्यप व उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी कश्यप ने मुख्य अतिथियों का भारतीय परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर व पुष्प  गुच्छ देकर स्वागत किया । इसके पश्चात स्कूल प्रबंधन की ओर से अध्यक्ष डा. छवि कश्यप व मीनाक्षी कश्यप द्वारा दोनों अतिथियों को हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया । इस कार्यक्रम में पांचवीं से नौवीं कक्षा तक के बच्चों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जैसे  फैशन शो, जर्मन फूड, कार्निवाल व दोनों देशों की थीम पर आधारित पोस्टर मेकिंग, जर्मन गीत व जर्मन नृत्य में समां बांधा। जर्मन फूड कार्निवाल में आठवीं व नौवीं कक्षा के रसाल, ऋषभ, संकेत, कनिका, हर्षिता  , शिवांगी, अक्षित, रूद्रांश,  शशांक, इशिता व अदिति  द्वारा जर्मनी के विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए गए, जिसे मेहमानों द्वारा खूब सराहा गया। जर्मन फैशन शो में छठी कक्षा  से एंजल, जैसमिन, सेजल चौहान,  अंशुल,  सेजल खुराना, ऋषिका, साइना, अंशिका व अपूर्वा द्वारा भाग लिया गया।  कार्यक्रम के अंत में दोनों विदेशी मेहमानों ने स्कूल के विद्यार्थियों संग डांस किया । उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी कश्यप  ने अपने संबोधन में कहा कि रेनबो वर्ल्ड स्कूल में विश्व में सबसे प्रचलित  वैज्ञानिक और अवसरवादी भाषा जर्मन को सीखने का उद्देश्य हैं ।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App