जहां सर्वे हुआ…वहीं बने एयरपोर्ट

By: Jun 17th, 2018 12:10 am

नेरचौक—बल्ह विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर अब प्रस्तावित साइट के समर्थन में बल्ह के लोग उतर आए हैं। एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया द्वारा फिलहाल जिस क्षेत्र का सर्वे किया गया है, उसी जगह पर लोगों ने एयरपोर्ट बनाने की मांग की है। शनिवार को देर शाम कंसा मैदान में हुई एक आपातकालीन बैठक में उमडे़ लोगों ने सरकार से एक स्वर में यह मांग की है। इन लोगों ने कहा कि जिस जगह का सर्वे हुआ है, वहीं पर एयरपोर्ट बनाया जाए। हालांकि लोगों ने चार गुनाा मुआवजा व पुनर्वासन की मांग भी रखी है। जानकारी के अनुसार कंसा के मैदान में शनिवार को लगभग 500 युवाओं ने एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें आपातकालीन मैसेज के माध्यम से बैठक के लिए सोशल मीडिया पर डाले गए फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों ने पढ़कर बैठक में भाग लिया। टावां, कुम्मी, छातडु, स्यांह, कंसा चौक, ढाबण और डुगरांई इत्यादि एयरपोर्ट के लिए चिन्हित स्थानों के अंतर्गत आने वाले लोग इसके पक्ष में आने के लिए कंसा चौक पहुंच गए। बैठक का आयोजन शाम को पांच बजे रखा गया था, जिसमें किसी को भी फ ोन करके नहीं बुलाया गया। क्षेत्र के रवि कुमार, अश्वनी कुमार, घनश्याम, विजय, सुरेश कुमार, पाल वर्मा, सुरेंद्र, विजेंद्र, राजेंद्र सेन, देवेंद्र, राकेश, हरीश, कमलेश कुमार, राजेश कुमार, हरि सिंह, शशि कुमार, प्रेम भूषण, सुभाष, कपिल और गोविंद राम सहित सैकड़ों युवा इस पक्ष में हंै कि एयरपोर्ट बल्ह में ही बने, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार के साधन खुलेंगे। वहीं प्रबुद्ध व्यक्तियों का भी यही कहना है कि अगर सरकार हमारी जमीन का उचित मुआवजा देती है और  पुनर्स्थापन का भरोसा देती है तो देश हित में जमीन देने में कोई गुरेज नहीं है। वहीं लोगों ने सरकार के इस निर्णय पर मुहर लगाते हुए कहा कि  सरकार के इस निर्णय से जिला मंडी के ही नहीं अपितु प्रदेश की जनता भी उत्साहित है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App